हर घर में तुलसी (Tulsi Care Tips For Winters) जी का पौधा लगा होता है. तुलसी न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी मानी जाती है. लेकिन जब सर्दी अपने चरम पर होती है तो तुलसी का पौधा मुरझाकर सूखने लगता है. कई लोगों का पौधा तो ठंड में सर्वाइव ही नहीं कर पाता लेकिन एक छोटा सा उपाय कर आप अपनी तुलसी जी को फिर से हरा-भरा बना सकते हैं.
फिर से हरा-भरा हो जाएगा तुलसी का पौधा
इसके लिए आपको किसी महंगे फर्टिलाइज की जरूरत भी नहीं होगी क्योंकि ये उपाय आपके किचन में ही मौजूद है. हम सभी के घरों में काली मिर्च तो होती ही है. काली मिर्च तुलसी के पौधे के लिए टॉनिक का काम करती है. यह न केवल पौधे को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करती है, बल्कि इसकी ग्रोथ भी बढ़ाती है.
कैसे तैयार करें काली मिर्च फर्टिलाइजर
तुलसी के पौधे के लिए काली मिर्च का फर्टिलाइजर बनाना आसान है. इसके लिए सिर्फ एक चम्मच पिसी हुई काली मिर्च लें और उसे दो गिलास पानी में डालकर उबालें. उबालने से काली मिर्च के सभी पोषक तत्व पानी में अच्छे से घुल जाते हैं.
जब काली मिर्च का मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिला दें. कच्चा दूध तुलसी के पौधे को कैल्शियम और प्रोटीन प्रदान करता है, जो इसकी पत्तियों और जड़ों की मजबूती के लिए बेहद जरूरी हैं. इसके बाद इस मिश्रण को छान लें.
पौधे में डालने का सही तरीका
इस फर्टिलाइजर को डालने से पहले तुलसी की मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर लें. इससे मिट्टी ढीली होगी और पोषक तत्व जड़ों तक आसानी से पहुंचेंगे. अब तैयार मिश्रण को धीरे-धीरे तुलसी के जड़ों में डालें. इसे महीने में एक या दो बार डालना पर्याप्त है.
काली मिर्च और कच्चे दूध का यह फर्टिलाइजर आपके पौधे के लिए एक सुरक्षित विकल्प है. रासायनिक उर्वरक कभी-कभी पौधों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं और मिट्टी की प्राकृतिक पोषण क्षमता को कम कर देते हैं. लेकिन काली मिर्च से बना ये फर्टिलाइजर तुलसी जी को फिर से हरा-भरा बनाने की क्षमता रखता है.
इस प्राकृतिक टॉनिक से तुलसी के पौधे की जड़ें मजबूत होती हैं, पत्तियां हरी-भरी और खुशबूदार बनती हैं. इसके अलावा, इस फर्टिलाइजर को डालने से पौधे में कीड़े भी नहीं लगते हैं. खासकर सर्दियों में इसका उपयोग तुलसी को सर्दी से बचाने में मदद करता है.