Indore: सिर पर हेलमेट में CCTV कैमरा, पड़ोसियों से जान का खतरा, सबूत के लिए लगाया जुगाड़

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स हेलमेट में सीसीटीवी कैमरा लगाकर घूम रहा है. जब भी वो घर से बाहर जाता है तो सीसीटीवी वाला हेलमेट पहन लेता है. इसमें उसके आसपास की सभी गतिविधियां रिकॉर्ड होती हैं. राजू नाम के इस शख्स को अपने पड़ोसियों से जान का खतरा है. इसलिए वो हमेशा सीसीटीवी कैमरे वाला हेलमेट लगाकर घूमते हैं.

CCTV Camera in Helmet
gnttv.com
  • इंदौर,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

मध्य प्रदेश में एक शख्स अपने सिर पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर घूम रहा है. लोग उसे देखकर हंस रहे हैं. उसका मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन वो शख्स ये सबकुछ खुद की सुरक्षा के लिए कर रहा है. उसे अपने पड़ोसियों से जान का खतरा है. इसी डर ने उसे अपने हेलमेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया है. उस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा वीडियो-
मध्य प्रदेश के इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाले एक व्यक्ति राजू, इन दिनों अपने अनोखे उपाय को लेकर चर्चा में हैं. राजू ने अपने हेलमेट पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया है और वह जहां भी जाते हैं, यह कैमरा उनके साथ सक्रिय रहता है. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हेलमेट पर कैमरा लगाए घूमते नजर आ रहे हैं.

पड़ोसियों से है जान का खतरा-
राजू का कहना है कि उन्हें अपने पड़ोसियों से जान का खतरा है. उनका आरोप है कि पड़ोसी उनका मकान हड़पना चाहते हैं और इसी वजह से उनके साथ मारपीट करते हैं. उनके साथ कई बार मारपीट हो चुकी है. राजू ने बताया कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है, ताकि कहीं भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसका रिकॉर्ड मौजूद हो. राजू का दावा है कि जैसे ही वे घर से बाहर निकलते हैं या घर लौटते हैं, उनका यह कैमरा चालू हो जाता है और हर गतिविधियां रिकॉर्ड होती हैं. 

मामले पर पुलिस की नजर-
इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी का कहना है कि फरियादी और उनके पड़ोसियों के बीच पहले से सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर विवाद चल रहा है और पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच झगड़े और मारपीट की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की निगरानी कर रही है और अगर कोई नई जानकारी या शिकायत सामने आती है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

(धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED