Annabelle डॉल पर बनी फिल्मों ने न जाने कितने लोगों को डराया है. कितनों का फिल्म देखकर कलेजा बाहर को आ गया. इस डॉल पर फिल्म बनाने का सिलसिला 2013 में शुरू हुआ और अब तक Annabelle को न जाने कितनी ही फिल्मों में दिखाया जा चुका है. Annabelle एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वजह फिल्म नहीं बल्कि डॉल का गायब होना बताया जा रहा है.
फिर गायब हो गई खतरनाक गुड़िया
अमेरिका के कनेक्टिकट में बंद हो चुके वॉरेन ऑकल्ट म्यूजियम में एक कांच के बॉक्स में ये डॉल बंद है. इस बॉक्स पर डिसक्लेमर है "Positively Do Not Open!" यानी "कृपया इसे बिल्कुल भी न खोलें."
हाल ही में फिर अफवाह उड़ी कि यह गुड़िया बॉक्स से गायब हो गई है. उसी दौरान पास के Nottoway Plantation में आग लग गई. लोगों ने इसे Annabelle से जोड़कर देखा और फिर शुरू हो गई एक से बढ़कर एक कहानियां.
पहले भी उड़ चुकी है गायब होने की अफवाह
लोगों के बीच फैल रहे डर और अफवाहों को रोकने के लिए NESPR (New England Society for Psychic Research) के प्रमुख जांचकर्ता डैन रिवेरा ने पोस्ट कर बताया कि Annabelle डॉल कहीं गायब नहीं हुई है वो अपनी जगह पर ही है. जब लोगों ने ये खबर सुनी तब जान में जान आई. हालांकि यह पहली बार नहीं जब Annabelle की "गायब होने" की खबर से सोशल मीडिया पर अफरा-तफरी मची हो. साल 2020 में भी ऐसी ही अफवाह फैली थी, तब भी म्यूजियम के मालिकको सामने आकर यह बताना पड़ा था कि गुड़िया बिलकुल सुरक्षित है और अपनी जगह पर बंद है.
आखिर क्या है इस गुड़िया में?
Annabelle की असली कहानी फिल्मों से कहीं ज़्यादा डरावनी है. यह कोई चीनी मिट्टी की खूबसूरत गुड़िया नहीं, बल्कि एक Raggedy Ann कपड़े की गुड़िया है, लाल ऊन के बाल, बटन जैसी आंखें, और करीब 3 फीट लंबा शरीर. इस डॉल के खौफ की दास्तान कब और कैसे शुरू हुई चलिए जानते हैं.
नर्स को तोहफे में मिली थी ये डॉल
दरअसल 1971 में एक नर्स को उसकी मां ने यह गुड़िया गिफ्ट की थी. लेकिन कुछ ही दिनों में अजीब घटनाएं होने लगीं. कभी गुड़िया अपने आप कमरा बदल लेती, तो कभी उसमें से अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देती. बाद में नर्स को पता चला कि उस गुड़िया में Annabelle Higgins नाम की एक 5 साल की बच्ची की आत्मा है, जिसकी सड़क हादसे में मौत हुई थी. नर्स ने उस डॉल को फेंका नहीं बल्कि उसका ख्याल रखने लगी.
एक दिन नर्स के बॉयफ्रेंड ने सपना देखा कि गुड़िया उसका गला दबा रही है. देखने में तो ये किसी खतरनाक सपने जैसा था क्योंकि उसके गर्दन पर गहरे नाखूनों के निशान बने होते थे. इस डरावने माहौल से बाहर आने के लिए उसने चर्च से मदद मांगी. चर्च ने उन्हें Ed और Lorraine Warren के पास भेजा. इन फेमस पैरानॉर्मल जांचकर्ताओं ने जांच के बाद कहा कि गुड़िया में कोई बच्ची नहीं, बल्कि एक राक्षसी आत्मा है, जो पूरे घर पर कब्जा करना चाहती है. वॉरेन कपल ने घर में प्रार्थना करवाई, गुड़िया को वहां से हटाया और उसे अपने ऑकल्ट म्यूजियम में ले जाकर एक खास कांच के बॉक्स में सील कर दिया.
Annabelle का मजाक उड़ाने की हिम्मत भी नहीं करते लोग
वॉरेन परिवार का दावा है कि म्यूजियम में भी Annabelle ने लोगों को डराना कम नहीं किया. एक बार एक टूरिस्ट ने Annabelle का मजाक उड़ा दिया था. कुछ ही घंटों बाद मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई. म्यूजियम में लोगों को डॉल से दूर रहने की सलाह दी जाती है.
2013 में आई फिल्म The Conjuring ने Annabelle को दुनिया के सामने लाया, जिसके बाद तीन फिल्मों की पूरी स्पिन-ऑफ सीरीज बनी. हालांकि फिल्म में दिखने वाली पोर्सिलेन डॉल असली Annabelle से अलग है, लेकिन उसकी आत्मा वही है. और शायद यही वजह है कि जब भी उसके गायब होने की खबर उड़ती है लोग डर से सहम जाते हैं.
एनाबेल पर बनी फिल्में
1. Annabelle 2014 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म "The Conjuring" के पहले की कहानी को दिखाती है. फिल्म में यंग कपल जॉन और मिया की कहानी दिखाई गई थी जिन्हें एक डॉल (Annabelle) मिलती है. जल्द ही उनके घर में अजीब और डरावनी घटनाएं शुरू हो जाती हैं.
2. Annabelle: Creation फिल्म Annabelle का प्रीक्वल है, जोकि 2017 में रिलीज हुआ. इसमें दिखाया गया है कि एक खिलौना बनाने वाला और उसकी पत्नी अपनी बेटी की आत्मा से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन गलती से एक राक्षस को बुला लेते हैं जो एक गुड़िया में समा जाता है.
3. Annabelle Comes Home 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में Ed और Lorraine Warren Annabelle डॉल को अपने म्यूज़ियम में लाते हैं और उसे एक खास शीशे के बॉक्स में कैद कर देते हैं. लेकिन उनकी बेटी Judy Warren की एक दोस्त गलती से बॉक्स को खोल देती है.
इसके अलावा Conjuring के सभी सीक्वल में इस डॉल को सेंटर में रखा गया है.