मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मानवता से भरा दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक यातायात आरक्षक ने घायल युवती की मदद कर मिसाल पेश की. यह घटना रविवार रात की है, जब बलदेवबाग स्थित जानकी रमण कॉलेज परिसर में गरबा समारोह आयोजित किया गया था. समारोह से लौट रही एक युवती को किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और उसके पैरों में गंभीर चोट आई. युवती इतनी घायल थी कि वह खुद चलने में असमर्थ हो गई.
लड़की को पीठ पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल-
इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात यातायात आरक्षक जितेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे. बिना समय गंवाए, उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए युवती को अपनी पीठ पर उठाया और नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में युवती का इलाज किया गया. ट्रैफिक कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
हर कोई कर रहा कांस्टेबल की तारीफ-
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग आरक्षक की तारीफ कर रहे हैं. पुलिस विभाग ने भी आरक्षक जितेंद्र दुबे की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है. अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि पर्व के दौरान शहर में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल चौकसी से तैनात है, जो दिन-रात जनता की सेवा में समर्पित हैं.
इस घटना ने साबित किया है कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था संभालती है, बल्कि जरूरत पड़ने पर इंसानियत निभाने में भी पीछे नहीं रहती.
(धीरज शाह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: