Kanpur Viral Video: लड़की ने बॉयफ्रेंड के चक्कर में कर दी दूसरी की पिटाई, कहां 'मेरे प्रेमी को तू पहले भैया कहती थी, अब बाबू बोलती है'

कानपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां महिला ने उसके प्रेमी को बाबू बोलने पर दूसरी महिला के गालों पर थप्पड़ों की बौछार कर दी. जानें क्या है पूरा मामला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दो महिलों के मार-पीट का वीडियो
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

कानपुर में प्रेमी को लेकर दो लड़कियों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने दूसरी को बाल खींचकर सड़क पर घसीटा और थप्पड़-लात से पीटा. घटना यशोदा नगर बाईपास की बताई जा रही है, जहां दोनों युवतियां एक लड़के को लेकर आपस में उलझ पड़ीं. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक लड़की गुस्से में बार-बार कहती है कि पहले तू मेरे प्रेमी को भैया कहती थी, अब बाबू क्यों बोलती है. यही बात झगड़े की मुख्य वजह बन गई. 

वायरल वीडियो में दिखी हाथापाई के पीछे की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लगभग 1 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट करने वाली लड़की पीड़िता को बार-बार थप्पड़ मारती है, दो बार लात भी मारती है और फिर उसके बाल पकड़कर सड़क पर घसीटती है. दूसरी लड़की कई बार खुद को बचाने और मदद की गुहार लगाती नजर आती है, लेकिन इससे पहले कि कोई बीच में आकर बात को शांत कर पाता, मारपीट जारी रहती है. आसपास मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देखते हैं और कोई भी लड़की को बचाने या झगड़े को सुलझाने की पहल नहीं करता. 

झगड़े का कारण 
जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियों के बीच विवाद की जड़ एक ही लड़के को लेकर प्रेम संबंध का मामला सामने आया है. दरअसल मार-पीट करने वाली लड़की का आरोप है कि पीड़ित लड़की ने उसी लड़के को प्रपोज किया, जिससे वह प्यार करती है. फिर बाद में बाबू कह कर बुलाने लगी. जबकि महिला का यह भी कहना था कि पहले वह उसे 'भैया' बुलाती थी. इसी बात पर बहस और फिर हाथापाई शुरू हो गई. 

पुलिस में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई
पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आ चुका है, लेकिन अब तक किसी पक्ष ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि यह वीडियो कब का है और यह घटना किन परिस्थितियों में घटी थी. यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है. लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं, कुछ लोग लड़ाई को मनोरंजन की नजर से देख रहे हैं, तो कुछ इसे रिश्तों के मर्यादा का भंग होना बता रहे हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. 

 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED