scorecardresearch

किरिश का गाना सुनेगा… ले बेटा! कौन हैं हर जगह वायरल होने वाला ये लड़का पिंटू, हंसी के पीछे छिपा है दर्द

किरिश का गाना सुनेगा… ले बेटा! कहने वाले पिंटू प्रसाद को लोग आज वायरल धूम बॉय के नाम से जानते हैं. पिंटू की जिंदगी उस वक्त बदल गई जब किसी ने उनके मस्ती भरे पलों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

Viral Kirish Ka Gaana Viral Kirish Ka Gaana
हाइलाइट्स
  • कैसे रातोंरात हो गए वायरल?

  • कौन हैं वायरल धूम बॉय पिंटू प्रसाद

सोशल मीडिया की दुनिया में रोज कई चेहरे वायरल होते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जिनकी कहानी लोगों के दिल तक पहुंचती है. ऐसा ही एक नाम है पिंटू प्रसाद. पिंटू को आजकल लोग वायरल धूम बॉय के नाम से जानते हैं. उनका डायलॉग, 'किरिश का गाना सुनेगा… ले बेटा' देशभर में ट्रेंड बन चुका है.

कौन हैं पिंटू प्रसाद?
झारखंड के जमशेदपुर में रहने वाले पिंटू प्रसाद 32 साल के हैं. बचपन में ही उनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया. हालात ऐसे बने कि उन्हें बहुत कम उम्र में काम के लिए दर-दर भटकना पड़ा. सही मार्गदर्शन और सहारे की कमी ने उन्हें नशे की लत की ओर धकेल दिया. दर्द और अकेलेपन के बीच भी उनका हंसमुख अंदाज और बात करने का अलग तरीका उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाता रहा.

कैसे रातोंरात हो गए वायरल?
पिंटू की जिंदगी उस वक्त बदल गई जब किसी ने उनके मस्ती भरे पलों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. उनका अनोखा बोलने का स्टाइल, गानों की लाइनें और बेफिक्र अंदाज देखते ही देखते वायरल हो गया. कुछ ही समय में पिंटू सोशल मीडिया स्टार बन गए. लोग उन्हें पहचानने लगे, वीडियो बनाने लगे और उनके डायलॉग्स ट्रेंड करने लगे. हालांकि वायरल होना पिंटू के लिए पूरी तरह खुशखबरी नहीं थी. पिंटू ने बताया कि कई लोगों ने उनकी मासूमियत का फायदा उठाया. घंटों वीडियो बनवाने के बदले उन्हें नाममात्र के पैसे दिए.

 

उम्मीद की किरण बना अस्तित्व फाउंडेशन
पिंटू की जिंदगी में दूसरा और सबसे अहम टर्निंग पॉइंट तब आया, जब जमशेदपुर के अस्तित्व फाउंडेशन की नजर उन पर पड़ी. संस्था के संस्थापक सौरभ तिवारी और उनकी टीम ने पिंटू की हालत समझी और उन्हें रिहैबिटेशन सेंटर भेजने में मदद दी.

आज कहां हैं पिंटू?
आजकल पिंटू का इलाज चल रहा है और धीरे-धीरे वो नई जिंदगी की तरफ बढ़ रहे हैं. वह अपनी बहन को अपना सबसे बड़ा सहारा मानते हैं, जिन्होंने माता-पिता के बाद उन्हें संभाला.