लड़कियों से छेड़छाड़ के चलते दो लड़को का मुंडन
लड़कियों से छेड़छाड़ के चलते दो लड़को का मुंडन
देश-दुनिया से अक्सर लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं, ऐसा ही एक मामला आगर मालवा जिले के ग्राम आम्बादेव से आया. जहां दो नाबालिग स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ की गई. लेकिन इस पूरे मामले ने गांव को उबाल पर ला दिया. जिसके बाद गांव वालों ने आरोपियों के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जान आप भी कहेंगे, 'सही किया.'
दरअसल, घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार तीन नाबालिग छात्राएं सड़क मार्ग से विद्यालय जा रही थीं, तभी निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत दो युवकों पर उनसे आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा.
छात्राओं को छेड़ने पर कर दिया टकला
छात्राओं द्वारा शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंच गए. आरोप लगते ही कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. गुस्से से भरी भीड़ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.इसके बाद ग्रामीणों ने सार्वजनिक रूप से दोनों आरोपियों का सिर मुंडन कर दिया, जिसे लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
वीडियो हो रहा वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला और अधिक तूल पकड़ता नजर आया और क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
मामले की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों युवकों को भीड़ से सुरक्षित निकालते हुए हिरासत में लिया और उन्हें आगर कोतवाली थाने ले जाया गया. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवक एक निजी फाइनेंस कंपनी से जुड़े हुए हैं. कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया, जिसके चलते फिलहाल किसी प्रकार की सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
(रिपोर्टर: प्रमोद कारपेंटर)
ये भी पढ़ें: