Eagle snatches student's hall ticket: एग्जाम सेंटर के बाहर एंट्री का इंतजार कर रहा था छात्र, तभी हाथ से हॉल टिकट ले उड़ी एक चील, और फिर हुआ कुछ ऐसा...

चील हॉल टिकट लेकर चुपचाप छात्र स्कूल की ऊपरी मंजिल की खिड़की के किनारे पर बैठ गई और कागज को अपनी चोंच में पकड़ लिया.

Eagle snatches student's hall ticket
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

केरल के कासरगोड में एक अजीब घटना देखने को मिली. गुरुवार सुबह केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा शुरू होने वाली थी. सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के बाहर अभ्यर्थी खड़े हुए थे. तभी एक चील आई और झपट्टा मारकर एक अभ्यर्थी का हॉल टिकट छीन लिया. सुबह 7.30 बजे निर्धारित परीक्षा की घंटी बजने से पहले हुई इस घटना ने उस अभ्यर्थी और बाकी लोगों को स्तब्ध कर दिया.

चील हॉल टिकट लेकर चुपचाप छात्र स्कूल की ऊपरी मंजिल की खिड़की के किनारे पर बैठ गई और कागज को अपनी चोंच में पकड़ लिया. अभ्यर्थी इस घटना से हैरान रह गया. बाकी लोग चील को पत्थर मारने लगे ताकि वह कागज गिरा दे लेकिन अभ्यर्थी डर गया. उसे डर था कि कागज लेकर चील उड़ न जाए. 

...फिर हुआ कुछ ऐसा 
शोरगुल और नीचे भीड़ जमा होने के बावजूद, चील ने बेफिक्र होकर कई मिनट तक कागज को पकड़े रखा. लेकिन परीक्षा शुरू होने की आखिरी घंटी बजने के करीब चील ने कागज नीचे गिरा दिया. इससे अभ्यर्थी को राहत मिली क्योंकि हम जानते हैं कि बिना हॉल टिकट किसी को भी परीक्षा देने की अनुमति नहीं होती है. 

वीडियो हो रहा है वायरल 
इस घटना को किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया और जल्द ही, यह अजीबोगरीब घटना सोशल मीडिया पर छा गई और तब से वायरल हो रही है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.  हालांकि, अच्छी बात यह रही कि वह उम्मीदवार परीक्षा में बैठ सका. अधिकारियों ने भी सुनिश्चित किया कि छात्र को आगे कोई परेशानी न हो. क्योंकि परीक्षा से ठीक पहले इस तरह की घटना किसी का भी स्ट्रेस बढ़ा सकती है. 

 

Read more!

RECOMMENDED