scorecardresearch

Operation Audi: कारों का जखीरा, करोड़ों की प्रॉपर्टी, अय्याशी का अड्डा... Rajasthan में ACB के ऑपरेशन ऑडी में घूसखोर इंजीनियर गिरफ्तार

राजस्थान में PWD के इंजानियर के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारा. इंजीनियर के पास से आय से 200 गुना ज्यादा संपत्ति बरामद हुई है. इंजीनियर के पास से 2 बैंक लॉकर की चाबी मिली है. जिसे अभी तक नहीं खोला गया है. इंजीनियर के पास कारों का जखीरा मिला है.

ACB Operation Audi ACB Operation Audi

राजस्थान में पीडब्ल्यूडी के घूसखोर इंजीनियर के पास से आय से 200 गुना ज्यादा की संपत्ति एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली है. महज़ 10 साल की नौकरी में अब तक इसकी कुल कमाई एक करोड़ रुपए की है, जबकि 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद चुकी है. इससे ज्यादा इसकी अय्याशी पर खर्चों का पता चल चुका है. अभी एक्सइएन हरि प्रसाद मीणा के 5 ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई चल रही है, जबकि दूदू वाले घर पर दो बैंक लॉकरों की चाबी मिली है, जिसे खोला जाना है.

ऑपरेशन ऑडी-
ऑपरेशन ऑडी के तहत की गई इस कार्रवाई में इंजीनियर को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. परिवार के साथ ये बहुत कम रहता था. पत्नी बच्चों के फ्लैट पर इसका कोई समान या एक जोड़ी कपड़ा भी नहीं मिला है. ये अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस पर दूसरे फ़्लैटों पर मौज मस्ती करता था.

कारों का जखीरा-
संदिग्ध अधिकारी ने अपनी आय से अधिक अर्जित सम्पति से महंगी लग्जरी कारें खरीदी. जिनमें एक ही नंबर RJ 45 CX 8787 की 2 ऑडी Q-7 और Q-3, एक स्कॉर्पियो, एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक मुख्य है. जिनकी कुल कीमत करीब 2 करोड रुपए से ज्यादा है.

सम्बंधित ख़बरें

विदेशी यात्रा पर लाखों का खर्च-
संदिग्ध अधिकारी ने विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में रुकने में करीब 45 लाख रूपए व्यय किये हैं. जबकि उससे काफ़ी ज्यादा ट्रांजैक्शन कैश में किए हैं. घर पर एक लाख 80 हजार कैश के अलावा कई देशों की विदेशी करेंसी भी मिली है.

संदिग्ध अधिकारी द्वारा जयपुर में महल रोड पर तीन महंगे व लग्जरी अपार्टमेंट यूनिक एम्पोरिया एवं यूनिक न्यू टॉउन में खरीदे, जिनकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

अफसर के पास से और क्या मिला?
संदिग्ध अफसर के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी बरामद हुई है. वो विदेशी दौरों पर लाखों रुपए खर्च करता था. चलिए बताते हैं कि उसके पास से और क्या-क्या मिला?

  • संदिग्ध अधिकारी का गांव बगडी लालसोट दौसा में एक लग्जरी फार्म हाउस
  • संदिग्ध अधिकारी व परिवारजनों के करीब 19 बैंकों में खाते होकर करोड़ों रुपए का लेनदेन.
  • अधिकारी ने संपत्ति और गाड़ी खरीदने के लिए करोड़ों रुपए का बैंकों से लोन लिया और समय पूर्व उसका भुगतान भी कर दिया.

(शरत कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: