इंटरनेट पर कई बार ऐसे वीडियो हमें मिल जाते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि दिन बन गया. और एक ऐसी वीडियो हाल ही में केरल से वायरल हो रही है. केरल में कॉलेज के छात्रों के साथ फ्लैश मॉब में एक आईएएस अफसर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
वायरल हुई वीडियो
अजिन पतनमतिट्टा नामक एक शख्स ने फेसबुक पर यह वीडियो शेयर किया है. जिसमें आईएएस अधिकारी दिव्या एस. अय्यर छात्रों के साथ डांस कर रही हैं. दिव्या पतनमतिट्टा जिला कलेक्टर हैं. केरल राज्य में मध्य त्रावणकोर क्षेत्र में स्थित, पतनमतिट्टा एक नगर पालिका है.
इस वीडियो में, दिव्या छात्रों के साथ रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने नगाड़ संग ढोल बाजो पर डांस कर रही हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- छात्रों के साथ जिला कलेक्टर के डांस मूव्स.
लोगो ने की प्रशंसा
पतनमतिट्टा जिला कलेक्टर दिव्य एस अय्यर आईएएस महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कला महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थी. इस दौरान कॉलेज के छात्रों ने उनके साथ डांस किया. इस वीडियो को नेटिज़न्स से बहुत प्यार मिल रहा है. लोगों ने उनकी भावना की सराहना की और छात्रों के साथ मस्ती में शामिल होने के लिए उनकी प्रशंसा की.