आजकल समंदर में दो महाशक्तियों अमेरिकी और रूस के बीच टकराव सुर्खियों में है. समंदर में रोजाना हजारों जहाजों की आवाजाही होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि समंदर में दुनिया का बाहुबली कौन है? समंदर का सबसे बड़ा जहाज कौन सा है? दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज का नाम MSC Irina है. क्या आप समंदर पर राज करने वाले इस जहाज के बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो चलिए आपको समंदर का चीना चीरने वाले इसके बारे में बताते हैं.
4 फुटबॉल मैदान के बराबर साइज-
दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज एमएससी इरीना है. इसकी लंबाई 399.9 मीटर और चौड़ाई 61.3 मीटर है. यह जहाज चार फुटबॉल मैदान जितना बड़ा है. यह जहाज 24,346 टीईयू की क्षमता रखता है. इसका मतलब है कि यह 20 फुट वाले स्टैंडर्ड साइज के 24 हजार से भी ज्यादा कंटेनर को एक बार में ले जा सकता है. ये क्षमता ही इसे दुनिया का सबसे बड़ा जहाज बनाता है. इसे एशिया और यूरोप के बीच बड़ी मात्रा में कंटेनरों के आवाजाही की सुविधा के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है.
समंदर में कब हुआ था लॉन्च?
एमएससी इरीना जहाज मार्च 2023 में लॉन्च हुआ था. इस जहाज ने उसी साल अप्रैल में अपनी पहली यात्रा शुरू की थी. पर्यावरण के लिहाज से भी यह जहाज एक मिसाल है, क्योंकि यह 4% तक कार्बन उत्सर्जन कम करता है.
लाइबेरियाई झंडे के तहत चलता है जहाज-
ये जहाज लाइबेरियाई झंडे के साथ चलता है. यह जहाज 26 टीयर तक ऊंचे कंटेनरों को स्टैक करने के लिए डिजाइन किया गया है. कंटेनर को रखने के लिहाज से यह एक अद्वितीय क्षमता है.
भारत आ चुका है ये जहाज-
दुनिया का सबसे बड़ा जहाज भारत भी आ चुका है. ये जहाज जून 2025 में केरल के विझिनजाम इंटरनेशनल पोर्ट पर पहुंचा था. इस पोर्ट के लिए ये ऐतिहासिक लम्हा था, क्योंकि ये पोर्ट ग्लोबल लेबल के बड़े जहाजों को संभालने में सक्षम हो गया है.
ये भी पढ़ें: