उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पहली पत्नी से तलाक होने की बात कहकर दूसरी लड़की से शादी तय की. दूल्हा बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंच गया. लेकिन तभी खेल हो गया. पहली पत्नी पुलिस के साथ पहुंच गई और शादी रुकवा दी. जब दूल्हे ने पहली पत्नी को देखा तो बारात लेकर वापस चला गया. बाद में पुलिस ने लड़के के पिता को हिरासत में ले लिया. उधर, इससे नाराज दुल्हन के पिता ने बी पुलिस में शिकायत की और दूल्हा पक्ष पर एक्शन की मांग की. हालांकि बाद में दोनों पक्ष में समझौता हो गया.
धूमधाम से पहुंची बारात-
मैनपुरी जिले के किसनी थाना क्षेत्र के गांव सौनासी में शनिवार की रात रामविलास बाल्मीकि की लड़की रोशनी की शादी होने वाली थी. एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा से बारात आई थी. चारों तरफ खुशी का माहौल था. दूल्हा आकाश बैंड-बाजे के साथ दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा. लेकिन तभी दूल्हे की नजर एक लड़की पर पड़ी और दूल्हे के होश उड़ गए.
दूल्हे के सामने आई पहली पत्नी-
उस लड़की 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. लेकिन जब लड़की ने सच्चाई सबके सामने रखी तो हर कोई हैरान रह गया और पुलिस ने शादी रुकवा दी. वो लड़की दूल्हे की पहली पत्नी थी. जब ये बात पता चली तो सबको माजरा समझ आ गया. इसके बाद शादी रोक दी गई.
14 साल पहले हुई थी सपना से शादी-
आकाश की पहली पत्नी का नाम सपना है. 14 साल पहले आकाश की शादी सपना से हुई थी. उसका एक 10 साल का बेटा भी है. सपना नोएडा में रहती है और प्राइवेट नौकरी करके घर का खर्च निकालती है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के के पिता को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. जैसे दूल्हे को पिता के हिरासत में जाने की खबर लगी, वो फरार हो गया. उसके बाद बाराती भी भाग निकले.
लड़के वालों ने सच छुपाया- लड़की के पिता
लड़की के पिता रामविलास का आरोप है कि शादी तय करते समय उनको दूल्हा और उसके पिता ने ये बताया था कि आकाश की पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. जिसके बाद ही उन्होंने शादी तय की थी. रामविलास बाल्मीकि ने पुलिस से लिखित शिकायत की और दिये गए सामान के साथ शादी में हुए खर्च को वापस करने की मांग की. इसके साथ ही दूल्हा पक्ष पर कार्रवाई करने की भी मांग की.
थाना प्रभारी किसनी के अनुसार लड़की के पिता को पहले से ही जानकारी थी कि लड़के का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. उसकी दूसरी शादी है और लड़की की भी दूसरी शादी थी. ये उसकी पहली पत्नी ने आकर शिकायत की और पुलिस ने शादी को रुकवा दिया. पुलिस दोनों ही पक्षों को थाने ले आयी थी. दोनों ही पक्षों में समझौता हो गया है.
(पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: