The bride refused to marry the groom in the mandap
The bride refused to marry the groom in the mandap बिहार के बेतिया जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरिया गांव में शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंडल में दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने दूल्हे को देखकर शादी से साफ इनकार कर दिया.
दुल्हन ने शादी से किया इनकार-
दूल्हा बैतापुर गांव का रहने वाला था. वो धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा था. दुल्हन के घर पर भी शादी की खूब तैयारी थी. घर को सजाया गया था. चारों तरफ हंसी-खुशी का माहौल था. नाते-रिश्तेदार इकट्ठा हो चुके थे. अब द्वार पूजा की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान दुल्हन को दूल्हे के बारे में कुछ ऐसा पता चलता है कि दुल्हन भड़क जाती है. इस बात को दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष से छुपाई थी. मामला इतना बिगड़ गया कि दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. पूरे माहौल में हड़कंप मच गया.
दूल्हे का सच सामने आ गया-
दुल्हन के घर शादी की पूरी तैयारी थी. हर तरफ खुशी का माहौल था. लेकिन दुल्हन का पता चला कि दूल्हा एक आंख से दिव्यांग है और यह उसकी फैमिली ने छुपाई थी. दूल्हे ने चश्मा पहनकर अपनी समस्या छुपाने की कोशिश की थी, लेकिन मंडप में आते ही उसकी परेशानी सामने आ गई. जानकारी मिलते ही दुल्हन ने साफ कहा कि धोखे में रखकर शादी नहीं कर सकती, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.
बिना दुल्हन के लौटा दूल्हा-
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. मौके पर सहोदरा थाना पुलिस पहुंची और पूरे मामले को शांत कराया. करीब दो घंटे चली बातचीत और पंचायत के दौरान दुल्हन के भाई ने भी कहा कि सच छुपा कर विवाह नहीं हो सकता और बहन के फैसले का समर्थन किया.
पंचायत के निर्णय के बाद शादी रद्द कर दी गई और बारात को बिना दुल्हन ही बैतापुर लौटना पड़ा. घटना के बाद गांव में दिनभर चर्चा का माहौल रहा. लोग इसे एक ऐसी घटना के रूप में देख रहे हैं, जो बताती है कि शादी जैसे बड़े फैसले में पारदर्शिता और सच सबसे जरूरी है.
(अभिषेक पांडेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: