बस में यात्री भूला बैग, एयरपोर्ट चेक इन से पहले आया याद.. जानें कैसे यूपीआई की मदद से वापस मिला बैग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक युवक ने बताया कि कैसे बेंगलुरु में उसका बैग एक बस में खो गया. उसके पास न तो टिकट या बस नंबर, जिसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने उसके द्वारा किए गए यूपीआई ट्राजैक्शन से उस बस को खोजा.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

कई बार भागदौड़ में इंसान के कई सामान खो जाते हैं. साथ ही वह कोशिश भी करता है, लेकिन वह खोई हुई चीज़ों तक नहीं पहुंच पाता है. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में सामने आया जहां एक युवक को फ्लाइट पकड़नी थी. जिसके लिए वह बस सेवा से एयरपोर्ट आया. लेकिन चेक इन से पहले ही उसे पता चला कि उसका बैग बस में खो गया है. अब न टिकट न बस नंबर, ऐसे में वह बस की खोज करता. ऐसे में उसके यूपीआई की मदद से बस को खोजा गया.

बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन सिटी के नाम से जाना जाता है. और यह किस्सा यहीं घटित हुआ. इसी तकनीक के शहर में यूपीआई की मदद से बस को खोजा गया. जिसकी मदद से एक युवक के बैग को समय रहते खोज लिया गया.

क्या है मामला?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक युवक ने पोस्ट साझा किया वह बेंगलुरु में बस सेवा की मदद से एयरपोर्ट पहुंचा था. लेकिन चेक इन करने से बस कुछ पहले ही याद आया कि उसका बैग उसके साथ नहीं है. ऐसे में काफी परेशान हो गया. क्योंकि एक तरफ उसकी फ्लाइट थी तो दूसरी तरफ उसका बैग, जिसमें न जाने कौनसी जरूरी चीज़ हो सकती थी.

साथ ही युवक के पास उस बस का टिकट भी नहीं था जिससे वह आया था और न ही उसका बस का नंबर याद था. ऐसे में उसके लिए इस बात का पता लगाना और मुश्किल हो गया कि आखिर किस बस में उसका बैग हो सकता है.

एयरपोर्ट स्टाफ आया मदद को आगे
युवक जब थक-हार गया को एयरपोर्ट स्टाफ की मदद से उस यूपीआई ट्रांजैक्शन का टाइम पता लगाया, जिससे टिकट लिया गया था. उसकी मदद से उस बस से ड्राइवर से बात हो पाई और बस को वापस टर्मिनल पर बुलवाया गया. सोशल मीडिया पर जब इस पोस्ट को युवक ने शेयर किया तो लोगों ने एयर स्टाफ की काफी सराहना की.  

 

Read more!

RECOMMENDED