कपल्स के बीच ब्रेकअप की कई वजह होती है...कई कपल कंपैटिबिलिटी की वजह से तो कई ट्रस्ट इशूज की वजह से एक दूसरे से अलग हो जाते हैं. लेकिन चीन में एक कपल के अलग होने यानी ब्रेकअप की कहानी कुछ अजीब है.
होटल का WiFi बना ब्रेकअप की वजह
दरअसल चीन के चोंगकिंग शहर में छुट्टियां मनाने गए एक कपल के बीच WiFi की वजह से ब्रेकअप हो गया. दरअसल, होटल में एंट्री करते ही लड़की का मोबाइल खुद-ब-खुद होटल के WiFi से कनेक्ट हो गया. यह देखकर उसके बॉयफ्रेंड को शक हुआ कि लड़की पहले भी इस होटल में आ चुकी है और वह भी शायद किसी और के साथ. शक इतना गहरा हुआ कि बहस के बाद उसने वहीं पर रिश्ता तोड़ दिया.
WiFi कनेक्शन ने पैदा कर दिया शक
होटल में चेक-इन के दौरान ली ने जब डिजिटल आईडी निकालनी चाही, तो उसका फोन होटल के WiFi से अपने आप कनेक्ट हो गया. ली के बॉयफ्रेंड ने ये बात तुरंत नोटिस की और कहा "क्या तुम पहले भी यहां आई हो?"
ली ने साफ कहा कि ये उसकी पहली विजिट है और उसे नहीं पता फोन अपने आप कैसे कनेक्ट हो गया. लड़के को ली की बात पर यकीन नहीं हुआ. उसने सोचा कि लड़की ने पहले किसी और के साथ इस होटल में समय बिताया होगा.
ब्रेकअप की वजह बना Wifi
दोनों के बीच बहस बढ़ी और आखिरकार ब्रेकअप हो गया. ली ने अपने दोस्तों से भी ये बात बताई लेकिन कोई भी उसके फेवर में नहीं बोला. अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए ली ने जब खुद जांच की तो पाया कि वह पहले एक होटल में काम करती थी, जो उसी WiFi नेटवर्क का इस्तेमाल करता था.
होटल में काम करती थी लड़की
ली ने स्थानीय मीडिया के साथ अपनी कहानी शेयर की. चोंगकिंग टीवी के एक रिपोर्टर ने दोनों जगहों पर जाकर चेक किया और उसका फोन भी उसी तरह अपने आप कनेक्ट हो गया. चीन के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट लियू ने बताया कि यह सामान्य है कि स्मार्टफोन पहले से सेव किए गए नेटवर्क के समान नाम और पासवर्ड वाले नए नेटवर्क से ऑटो कनेक्ट हो जाते हैं. उन्होंने यूजर्स को सलाह दी कि वे ऑटो-कनेक्ट ऑप्शन को बंद रखें ताकि ऐसे गलतफहमियों से बचा जा सके.
लड़की ने जब ये बात बॉयफ्रेंड को समझानी चाही तो उसे यकीन नहीं हुआ. अब सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ''गलती WiFi की थी, प्यार की नहीं. और ऐसे शकी बॉयफ्रेंड को छोड़ देना ही बेहतर है.''