Mattress Cleaning Tips: होटलों में ऐसे साफ करते हैं गद्दे, बिना धोए हो जाएगा नया जैसा, बड़ी आसान है ये ट्रिक

Mattress Cleaning Tips: बिस्तर पर गद्दे की सफाई करना मुश्किल लग सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. ऐसे में आज हम आपको घर पर गद्दे की सफाई करने का तरीका बताएंगे. इस ट्रिक की मदद से आप आसानी से घर पर ही गद्दे की सफाई कर सकते हैं और ड्राई क्लीनिंग पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

होटलों में ऐसे साफ करते हैं गद्दे
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

Mattress Cleaning Tips At Home: जब बात सफाई का आती है तो आप अपने बिस्तर की चादरें तो नियमित रूप से बदलते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी अपने गद्दे की सफाई के बारे में सोचा है? गद्दा सालों तक रोज इस्तेमाल होता है, उस पर बैठा जाता है, लेटा जाता है, कई बार उस पर खाना या पानी गिर जाता है. इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने सब के बाद गद्दा कितना गंदा रहता है. ऐसे में लंबे समय तक बिना साफ किए गद्दे का इस्तेमाल करना सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है. इसलिए समय समय पर गद्दे की सफाई भी जरूर कर लेनी चाहिए.

बिस्तर पर गद्दे की सफाई करना मुश्किल लग सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. ऐसे में आज हम आपको घर पर गद्दे की सफाई करने का तरीका बताएंगे. इस ट्रिक की मदद से आप आसानी से घर पर ही गद्दे की सफाई कर सकते हैं और ड्राई क्लीनिंग पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

होटलों स्टाइल में करें गद्दा साफ

  • खास बाद है कि गद्दे को पानी से भिगोना नहीं पड़ता, इसलिए ये तरीका काफी सुरक्षित माना जाता है.
  • सबसे पहले, एक बड़ा कटोरा या टब लें और उसे पानी से भरें.
  • उसमें कोई भी डिटर्जेंट लिक्विड डालें. साथ ही उसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड भी मिलाएं.
  • इस मिश्रण में फैब्रिक सॉफ्टनर डालकर मिश्रण तैयार करें. ध्यान रहे की पानी एक मग जितना होना चाहिए.
  • अब एक टॉवल लें और उसे तैयार किए गए घोल में गीला करके हल्का निचोड़ लें.
  • अब एक प्रेस पर इस तौलिया को नीचे से ऊपर की और बांध दें या लपेट दें.
  • अब प्रेस को गद्दे पर ऐसे चलाएं जैसे आप प्रेस करते हैं. इससे बिना गीला किए गद्दे पर लगे सारे निशान, पीलापन आसानी से साफ हो जाएगा.
  • इस ट्रिक से बड़े बड़े होटल्स में गद्दों की क्लीनिंग की जाती है. आप ये तरीका अपने घर में एक बार जरूर ट्राई करें.


गद्दे को लंबे समय तक साफ रखने के आसान टिप्स

  • गद्दे पर हमेशा अच्छी क्वालिटी का मैट्रेस कवर लगाएं.
  • महीने में कम से कम एक बार गद्दे को धूप दिखाएं.
  • गद्दे पर खाने-पीने से बचें.
  • बच्चों के बेड पर वॉटरप्रूफ शीट का इस्तेमाल करें.
  • नमी वाले कमरे में गद्दा रखने से बचें.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED