मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है जहां एक ग्रामीण ने सिर्फ एक लड्डू ना मिलने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी.
क्या है पूरा मामला?
घटना 15 अगस्त की है. भिंड जिले के मछंड इलाके के नौधा गांव में ग्राम पंचायत भवन पर ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच, पंचायत सचिव, चपरासी और कई ग्रामीण शामिल हुए थे. ध्वजारोहण के बाद परंपरा के अनुसार लड्डुओं का वितरण शुरू हुआ.
दो लड्डू नहीं मिले तो कर दी शिकायत
कार्यक्रम के दौरान जब चपरासी लड्डू बांट रहा था, तो गांव के ही एक निवासी कमलेश कुशवाहा पंचायत भवन के बाहर सड़क पर खड़े थे. जब चपरासी ने उन्हें एक लड्डू दे दिया. लेकिन कमलेश दो लड्डू मांगने लगा. चपरासी ने मना कर दिया, तो कमलेश ने तुरंत सीएम हेल्पलाइन पर फोन कर शिकायत दर्ज करा दी.
शिकायत में क्या कहा गया?
कमलेश कुशवाहा ने शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा लड्डू बांटे ही नहीं गए. बाद में जब "आज तक" ने उससे बात की, तो उसने कहा कि उसे लड्डू नहीं मिला और वो केवल यह जानना चाहता था कि क्या ग्राम पंचायत को 15 अगस्त पर लड्डू बांटना चाहिए या नहीं. कमलेश का कहना था कि उसने शिकायत नहीं, सिर्फ जानकारी मांगी थी, लेकिन हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज हो गई.
पंचायत सचिव का जवाब
पंचायत सचिव रविंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि कमलेश को एक लड्डू दिया गया था, लेकिन वह दो लड्डू लेने की जिद कर रहा था. मना करने पर उसने शिकायत कर दी. सचिव ने यह भी बताया कि कमलेश सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें करने का आदी है. वह अब तक कई विभागों में दर्जनों शिकायतें कर चुका है. जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज हो गई, तो पंचायत सचिव ने कहा कि वे खुद जाकर 1 किलो लड्डू खरीदेंगे और कमलेश से माफी मांगेंगे, ताकि मामला शांत हो जाए.
भिंड से पहले भी आए हैं ऐसे मामले
भिंड जिले से ऐसे अजीब-ओ-गरीब मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. एक बार हैंडपंप की शिकायत करने पर हेल्पलाइन में जवाब दिया गया था, "शिकायतकर्ता का दिमाग खराब है, हैंडपंप इसकी छाती पर गाड़ देना चाहिए."