ना दूल्हा, ना दुल्हन, बस धमाल! Gen Z की फेक वेडिंग पार्टी मचा रही दिल्ली-बेंगलुरु-पुणे में तहलका, लेकिन ये है क्या?

Gen Z के लिए ये पार्टियां सिर्फ मस्ती का जरिया नहीं, बल्कि एक कम्युनिटी एक्सपीरियंस हैं. यहां न कोई नजर रखने वाली चाची-मामी, न शादी का प्रेशर, और न ही रस्मों का बंधन. बस ट्रेडिशनल कपड़े, ढोल की थाप, और इंस्टाग्राम रील्स बनाने का मौका! 

Fake Wedding Party
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

क्या आपने कभी सोचा कि शादी का पूरा मजा लिया जाए, लेकिन बिना दूल्हे-दुल्हन के? जी हां, Gen Z ने ऐसा ही एक सनसनीखेज ट्रेंड शुरू किया है, जिसका नाम है फेक वेडिंग पार्टी! दिल्ली, बेंगलुरु, और पुणे जैसे मेट्रो शहरों में ये नकली शादियां धूम मचा रही हैं. ढोल की थाप, चटकीले लहंगे-शेरवानी, फूलों की बारिश, संगीत की धमाकेदार परफॉर्मेंस, और यहां तक कि नकली पंडित भी! बस एक चीज गायब है- असली कपल! 

क्या है फेक वेडिंग पार्टी का जादू?  
भारत के मेट्रो शहरों में फेक वेडिंग पार्टी एक नया पार्टी ट्रेंड बन गया है, जो Gen Z (21-30 साल के युवा) के बीच खासा पॉपुलर है. ये पार्टियां बिल्कुल असली शादी जैसी होती हैं- बारात का स्वागत, मेहंदी स्टॉल, वरमाला का ड्रामा, और बॉलीवुड गानों पर धमाल! लेकिन न कोई शादी का तनाव, न रिश्तेदारों का ड्रामा, और न ही कोई जिम्मेदारी. दिल्ली में जम्मा की रात जैसे इवेंट ऑर्गनाइजर्स इन पार्टियों के लिए 500 से 3000 रुपये तक का टिकट चार्ज करते हैं. बेंगलुरु के JW मैरियट होटल में हाल ही में हुई एक ऐसी पार्टी में 1500 लोग शामिल हुए, जहां सबने शादी का मजा लिया बिना किसी बंधन के.

Gen Z क्यों है इस ट्रेंड का दीवाना?  
Gen Z के लिए ये पार्टियां सिर्फ मस्ती का जरिया नहीं, बल्कि एक कम्युनिटी एक्सपीरियंस हैं. यहां न कोई नजर रखने वाली चाची-मामी, न शादी का प्रेशर, और न ही रस्मों का बंधन. बस ट्रेडिशनल कपड़े, ढोल की थाप, और इंस्टाग्राम रील्स बनाने का मौका! 

ये ट्रेंड सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है! अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में साउथ एशियन स्टूडेंट्स ने दो दिन का मॉक शादी इवेंट ऑर्गनाइज किया, जिसमें हल्दी, मेहंदी, और जूता चुराई तक शामिल थी. 

फोटो- सोशल मीडिया

क्यों है ये ट्रेंड इतना खास?  
फेक वेडिंग पार्टियां सिर्फ मस्ती का मौका नहीं देतीं, बल्कि भारतीय शादी की उस एनर्जी को कैप्चर करती हैं, जो बॉलीवुड ने हमें सालों से दिखाई है. ढोलवाले, मेहंदी आर्टिस्ट, शादी का खाना (चाट, पान, मिठाई), और फोटो बूथ- सब कुछ ऐसा लगता है जैसे आप किसी रियल बारात में हैं. बेंगलुरु की Your Third Place कंपनी इसे 'बेगानी शादी' कहती है, जहां आप बिना किसी जिम्मेदारी के बस मज़े लेते हैं. दिल्ली के ज़ायलो रूफटॉप से लेकर पुणे के फार्महाउस तक, ये पार्टियां हर वीकेंड को शादी सीजन में बदल रही हैं.

हालांकि, कुछ लोग मानते हैं कि ये ट्रेंड बस एक ट्रेंड है, जो कुछ समय बाद गायब हो जाएगा. लेकिन इवेंट ऑर्गनाइज़र्स इसे एक बिज़नेस मॉडल के तौर पर देख रहे हैं. हर कोई शादी का मजा लेना चाहता है, बॉलीवुड म्यूजिक और ट्रेडिशनल कपड़ों में तैयार होना. यही वजह है कि ये ट्रेंड हिट हो रहा है. भारत में शादी इंडस्ट्री पहले ही 130 बिलियन डॉलर की है, और फेक वेडिंग्स इस इंडस्ट्री का एक नया हिस्सा बन सकती हैं.
 

 

Read more!

RECOMMENDED