नागरिकता (Citizenship) आमतौर पर हर इंसान का बुनियादी अधिकार मानी जाती है. ऐसे में अमेरिकी नागरिकता अब और मुश्किल कर दी गई है. ट्रंप प्रशासन ने नए नियम लागू किए हैं. उनके मुताबिक, अब "बेस्ट ऑफ द बेस्ट" ही US सिटिजन बन पाएंगे. नागरिकता के लिए ‘गुड मॉरल कैरेक्टर’, वैल्यूज और कम्युनिटी टाईज पर सख्त जांच
होने वाली है. हालांकि, केवल अमेरिका ही नहीं, दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं, जिनके नागरिकता नियम इतने अजीब और हैरान कर देने वाले हैं कि सुनकर ही लोग दंग रह जाएं. कहीं आपको नागरिक बनने के लिए किसी खास जगह पर शादी करनी होगी, तो कहीं सिर्फ ‘वजन घटाने’ पर ही पासपोर्ट मिलता है!
1. सिर्फ शादी कर लो, पासपोर्ट पक्का!- ब्राजील
ब्राजील के कानून के मुताबिक, अगर कोई विदेशी महिला ब्राजील के किसी कैदी से शादी करती है तो उसे वहीं की नागरिकता मिल सकती है. सरकार का मानना है कि ऐसा करने से अपराधियों का पुनर्वास आसान होगा. सोचिए, शादी से सीधे नागरिकता का शॉर्टकट- पासपोर्ट बनाम वरमाला!
2. मोटे लोगों के लिए अलार्म!- नाउरू
प्रशांत महासागर का छोटा देश नाउरू मोटापे के लिए कुख्यात है. यहां मोटापे को राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकट माना जाता है. नागरिकता कानून में शर्त है कि विदेशी नागरिक तभी यहां की स्थायी नागरिकता ले सकते हैं, जब उनका वजन “कंट्रोल” में हो. यानी, मोटे हैं तो पासपोर्ट भूल जाइए!
3. सिर्फ गाना गाकर बन जाइए नागरिक- ऑस्ट्रिया
ऑस्ट्रिया में नागरिकता पाने के लिए एक बेहद अनोखी शर्त है. यहां अगर आप देश का राष्ट्रगान बिना अटके गा सकते हैं, तो आपके लिए नागरिकता का रास्ता आसान हो सकता है. गलत सुर या गलत शब्द बोल दिए, तो फटाक से रिजेक्शन भी हो सकता है.
4. खून से रिश्ता ही सबसे बड़ा सबूत- इटली
इटली का नागरिकता नियम है कि अगर आपके पूर्वज (great-grandparents तक) कभी इटली में रहे हों, तो आप भी नागरिकता के हकदार हैं. भले ही आप आज भारत, अमेरिका या जापान में पैदा हुए हों, लेकिन अगर खून में इटैलियन कनेक्शन है तो पासपोर्ट आपका इंतजार कर रहा है.
5. नागरिकता मिलेगी अगर आप… खुश रहें- भूटान
भूटान दुनिया का वह देश है जो “ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस” (GNH) को GDP से ज्यादा महत्व देता है. यहां नागरिकता के नियमों में यह भी देखा जाता है कि आप देश की खुशी की फिलॉसफी के साथ फिट बैठते हैं या नहीं. यानी, नकारात्मक और चिड़चिड़े लोग शायद यहां कभी नागरिकता न पा सकें!
6. देश सेवा करो, नागरिकता पाओ- इजराइल और सिंगापुर
इज़राइल और सिंगापुर जैसे देशों में नागरिकता लेने की शर्त है कि आपको सेना में सेवा देनी होगी. यानी, सिर्फ देश में रहना काफी नहीं, हथियार भी उठाने पड़ेंगे. अगर आप मिलिट्री फिटनेस टेस्ट पास कर गए, तो नागरिकता पक्की.
7. फिनलैंड का भाषा इम्तिहान- पास करो वरना अलविदा
फिनलैंड में नागरिकता लेने के लिए आपको फिनिश भाषा की परीक्षा पास करनी होती है. और फिनिश भाषा दुनिया की सबसे कठिन भाषाओं में गिनी जाती है. यानी यहां नागरिकता सिर्फ दिमाग और ज़ुबान वालों के बस की बात है.
8. कर्ज चुका दो, नागरिक बन जाओ- सेंट किट्स एंड नेविस
कैरेबियन के इस छोटे से देश में अगर आप 1.5 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश करते हैं, तो सीधा नागरिकता मिल जाती है. दूसरे शब्दों में, यहां नागरिकता बिकती है- पैसा है, तो पासपोर्ट है!
9. नागरिकता से भी कूल, कोई नियम नहीं!- सोमालिया
और सबसे अनोखी बात= सोमालिया में नागरिकता के लिए लगभग कोई औपचारिक कानून नहीं है. बस वहां रहिए, लोगों के साथ घुल-मिल जाइए, और आप नागरिकता हासिल कर सकते हैं. यानी “नो रूल्स, ओनली पासपोर्ट!”
दुनिया भर के ये अजीबोगरीब नागरिकता नियम हमें यह बताते हैं कि पासपोर्ट सिर्फ एक यात्रा दस्तावेज़ नहीं, बल्कि हर देश की सोच और संस्कृति का आईना भी है. कहीं नागरिकता प्यार के नाम पर बांटी जाती है, कहीं पैसे के दम पर मिलती है, तो कहीं सिर्फ खुशी या फिटनेस से!