बिस्तर से उठते हुए लड़खड़ाकर पति पर गिरी 100 किलो वजनी महिला, पति का दम घुटा और मौके पर ही हो गई मौत

पुर्तगाल में हाल ही में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां 100 किलो से ज्यादा वजनी एक महिला सुबह बिस्तर से उठते समय असंतुलित होकर अपने पति पर गिर गई.

man in Portugal has been smothered to death after his reportedly obese wife trippedman in Portugal has been smothered to death after his reportedly obese wife tripped: Photo: Getty
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 100 किलो से ज्यादा वजनी महिला पति पर गिरी
  • सुबह उठते ही पत्नी पति पर गिरी

पुर्तगाल में हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 100 किलो से ज्यादा वजनी महिला सुबह बिस्तर से उठते समय लड़खड़ाकर अपने पति पर गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि दुबले-पतले पति की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला बिस्तर से उठकर अपने पति के पास जाने लगी, जो फर्श पर लेटा हुआ था.

बिस्तर से उठते वक्त फिसला पैर
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला अपने पति के पास जाने के लिए बिस्तर से उठी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे फर्श पर लेटे अपने पति पर गिर गई. हादसे के बाद वह बिस्तर और दीवार के बीच में फंस गई और खुद भी उठ नहीं सकी.

5 लोगों ने मिलकर महिला को उठाया
घटना के बाद महिला की चीख सुनकर पड़ोसी तुरंत दौड़े. उन्होंने देखा कि महिला फंसी हुई है और पति हिल-डुल नहीं रहा. पांच लोगों की मदद से महिला को उसके पति के ऊपर से हटाया गया, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था. दमकल कर्मी और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और CPR देकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन पति को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट और दम घुटने से हुई है.

पुलिस ने कहा दुर्घटनावश दम घुटने से मौत
स्थानीय पुलिस PSP ने मामले की जांच की और किसी तरह की आपराधिक साजिश से इनकार किया है. जांच अधिकारी ने बताया, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी. महिला का पैर फिसल गया और उसका वजन ज़्यादा होने के कारण पति दम घुटने से मर गया.” घटना के बाद महिला सदमे में है. अधिकारियों ने उसे काउंसलिंग देने की व्यवस्था की है. दोनों कई सालों से साथ रह रहे थे, हालांकि उनकी शादी औपचारिक नहीं हुई थी.

Read more!

RECOMMENDED