पंचायत भवन बना मधुशाला! फिल्मी गानों पर डांस करते, शराब पीते पंचायत भवन का वीडियो वायरल... जानिए क्या है पूरा मामला

जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो एक साल पुराना 2024 का है. वीडियो सामने आने के बाद ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है.

Mirzapur Viral Video
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

किसी गांव का पंचायत भवन ग्रामीणों की फ़रियाद सुनने, आधिकारिक काम करने और शायद गांव के विकास की योजनाएं बनाने के लिए होता है. पंचायत भवन भारत की आत्मा माने जाने वाले गांवों में लोकतंत्र और संवैधानिकता का केंद्र होता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में ग्राम पंचायत भवन से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो इन मूल्यों को शर्मसार करती हैं. ग्राम पंचायत भवन में फिल्मी गाने पर डांस करते और शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 

क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो एक साल पुराना 2024 का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पंचायत भवन में एक टेबल पर शराब रखी हुई है. बैकग्राउंड में गाने बज रहे हैं और हरी शर्ट पहने एक आदमी नाच रहा है. धीरे-धीरे वहां बैठे अन्य लोग भी उस शख्स के साथ नाचने लगते हैं. दरअसल यह वीडियो विकास खण्ड पटेहरा के हिनौता ग्राम सभा के पंचायत भवन का है. भवन में शराब पीते वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.
 

 

पंचायत भवन में पांच लोग गिलास में शराब पी रहे हैं. इस दौरान फिल्मी गाने बज रहे हैं. वीडियो में दिख रहे लोग एक दूसरे को गले लगाकर धूम्रपान भी करते नज़र आते हैं. इसका वीडियो ग्राम सभा में तैनात पंचायत सहायक ने बनाया.

वीडियो में इस गांव के शिक्षा मित्र फिल्मी गाने पर नागिन धुन पर शराब के नशे में डांस कर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने एडीओ पंचायत से आख्याय मांगी. इसपर ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, ग्राम सचिव व पंचायत सहायक को नोटिस देकर जवाब देने का निर्देश दिया गया. 

क्या बोले पंचायत राज अधिकारी?
जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो एक साल पुराना 2024 का है. वीडियो सामने आने के बाद ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा शिक्षा मित्र पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा है कि वीडियो बनाने वाले पंचायत सहायक पर भी कार्रवाई की जाएगी. 

(मिर्ज़ापुर से सुरेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)
 

Read more!

RECOMMENDED