
क्या आपने भी कभी सोचा है कि चेहरे के अनचाहे बाल (Facial Hair) बिना वैक्सिंग और थ्रेडिंग के हट सकते हैं? और अगर कोई आपसे कहे कि इसका इलाज आपके किचन में मौजूद साधारण आलू (Potato) से हो सकता है, तो यकीन मानिए, यह सुनकर हर कोई चौंक जाएगा. सोशल मीडिया और ब्यूटी टिप्स वाले वीडियो में दावा किया जाता है कि आलू चेहरे के बाल हटाने में मदद करता है. लेकिन क्या यह सच है?
क्यों आता है आलू का नाम?
दरअसल, आलू में मौजूद नैचुरल एंजाइम्स और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ त्वचा को हल्का और साफ दिखाने में मदद करते हैं. पुराने समय से ही इसे घरेलू ब्यूटी टिप्स में इस्तेमाल किया जाता रहा है. माना जाता है कि आलू चेहरे के बालों को हल्का कर सकता है, जिससे वे कम नज़र आते हैं.
कैसे इस्तेमाल किया जाता है?
कई घरेलू नुस्खों में आलू को दाल या नींबू के रस के साथ मिलाकर पेस्ट बना लिया जाता है.
कहा जाता है कि इस प्रक्रिया से चेहरे के बारीक बाल निकल जाते हैं और चेहरा साफ दिखता है.
क्या यह सच में काम करता है?
यहां सच जानना जरूरी है. स्किन एक्सपर्ट्स का मानना है कि आलू के रस में मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ बालों को हल्का दिखा सकती हैं, लेकिन यह उन्हें पूरी तरह से हटाने में सक्षम नहीं है. यानी आलू बाल हटाने का स्थायी या पक्का उपाय नहीं है.
हां, नियमित उपयोग से चेहरे पर चमक आ सकती है, टैनिंग और डार्क स्पॉट्स कम हो सकते हैं, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आलू से वैक्सिंग या लेज़र ट्रीटमेंट जैसा असर मिलेगा, तो यह गलतफहमी है.
स्किन एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
चेहरे के बाल हटाने का सबसे असरदार तरीका अभी भी वैक्सिंग, थ्रेडिंग, लेजर या एपिलेशन ही है. घरेलू नुस्खे अस्थायी रूप से हल्का असर दिखा सकते हैं, लेकिन इन पर पूरी तरह निर्भर नहीं होना चाहिए.
नुस्खा अपनाने से पहले क्या सावधानी रखें
तो क्या आलू से चेहरे के बाल हटते हैं? जवाब है- पूरी तरह नहीं! हां, यह उन्हें हल्का और कम दिखाई देने वाला जरूर बना सकता है. साथ ही आपकी त्वचा को फ्रेश और क्लीन लुक भी दे सकता है.