पासपोर्ट हो गया था एक्सपायर! 10 साल के बेटे को एयरपोर्ट पर छोड़ वेकेशन पर निकल गए मां-बाप

मम्मी-पापा अपने बेटे को लेकर एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन जैसे ही इमीग्रेशन में गए तो पता चला कि बच्चे का पासपोर्ट तो एक्सपायर है, और ऊपर से वीजा भी नहीं है.

Parents Ditch 10-Year-Old At Spain Airport
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • पासपोर्ट हो गया था एक्सपायर
  • खुद छुट्टियां मनाने निकल गए पैरेंट्स

अब तक आपने फिल्मों में देखा होगा कि बच्चा गलती से एयरपोर्ट पर छूट जाता है तो मम्मी-पापा परेशान हो जाते हैं... लेकिन जनाब, यहां तो मामला उल्टा हो गया है. स्पेन में एक कपल को एयरपोर्ट पर जब पता चला कि उनके 10 साल के बेटे का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है, तो वो उसे वहीं छोड़कर खुद छुट्टियां मनाने निकल पड़े.

बच्चे को एयरपोर्ट पर छोड़कर खुद निकल गए वेकेशन मनाने
स्पेन के एयरपोर्ट पर हुई इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. एयर-ऑपरेशंस कोऑर्डिनेटर लिलियन ने बताया कि जब परिवार चेक-इन डेस्क पर पहुंचा तो उन्हें पता चला कि 10 साल के बच्चे के पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं हैं. उसका स्पैनिश पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका था और उसे यात्रा के लिए वीजा चाहिए था. ऐसे में माता-पिता के पास दो ऑप्शन थे या तो वे अपनी फ्लाइट मिस कर दें, या फिर... बच्चे को वहीं छोड़कर निकल जाएं.

खुद छुट्टियां मनाने निकल गए पेरेंट्स
माता-पिता ने एयरपोर्ट अधिकारियों से कहा कि वे एक रिश्तेदार को बुला रहे हैं जो बच्चे को ले जाएगा. इसके बाद वे दोनों फ्लाइट में चढ़ गए. एयरपोर्ट टर्मिनल में बच्चा अकेला बैठा था. जब अधिकारियों ने उससे बात की तो उसने बताया कि उसके माता-पिता छुट्टियां मनाने चले गए हैं. पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत एक्शन लिया गया. अधिकारियों ने तुरंत फ्लाइट से माता-पिता का लगेज उतरवाया और उन्हें एयरपोर्ट स्थित पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए ले जाया गया.

लोगों को यकीन नहीं हो रहा
एयर ऑपरेशंस कोऑर्डिनेटर लिलियन ने बताया कि वह खुद एक मां हैं और यह देख कर हैरान रह गईं कि कोई माता-पिता इतनी आसानी से अपने बच्चे को एयरपोर्ट पर अकेला छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मेरे बच्चे के दस्तावेज पूरे नहीं होते तो मैं हर हाल में उसके साथ रुकती. मैं डर जाती, रोने लगती, लेकिन उसे कभी अकेला नहीं छोड़ती. जो कुछ भी हुआ, वह यकीन से परे है.'

मां-बाप से हो रही पूछताछ
हालांकि पुलिस ने माता-पिता से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया या नहीं. मामला फिलहाल जांच के दायरे में है.

घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि "ऐसे लोगों को कभी भी माता-पिता कहलाने का हक नहीं होना चाहिए." लोगों की राय है कि सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए कोई अपने बच्चे को इस तरह अकेले छोड़ दे, यह एक गंभीर अपराध है. तो अगली बार अगर आप भी फैमिली वेकेशन पर निकल रहे हैं तो ये जरूर चेक कर लें कि बच्चों के पासपोर्ट ठीक हैं या नहीं...

Read more!

RECOMMENDED