अगस्त का महीना लगभग शुरू ही होने वाला है. अगर आप अपने होम गार्डन में तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतर समय है. तुलसी को घर की पॉजिटिव एनर्जी और हेल्थ दोनों का सीक्रेट प्लांट माना जाता है. अगर आप अपने घर में एक ऐसा पौधा लगाना चाहते हैं जो सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि हेल्दी और मेडिसिनल भी हो तो जवाब है तुलसी. भारत में कई लोग धार्मिक कारणों से भी तुलसी (Holy Basil) का सम्मान करते हैं. आइए जानते हैं तुलसी को अपने होम गार्डन या बालकनी में कैसे आसानी से उगाया जा सकता है.
स्टेप 1: सही जगह चुनना ज़रूरी है
- तुलसी को धूप बहुत पसंद है. इसे रोज़ कम से कम 4 से 6 घंटे की सीधी धूप चाहिए होती है.
- अगर आपकी बालकनी या खिड़की ऐसी है जहां सुबह की धूप आती है, तो वही बेस्ट जगह है.
- अगर धूप कम मिलती है, तो तुलसी उग तो जाएगी, लेकिन फूल और पत्तियां कम आएंगी.
स्टेप 2: गमला कैसा होना चाहिए?
- तुलसी के लिए 8–10 इंच गहरा गमला ठीक रहता है.
- गमले में नीचे ड्रेनेज होल ज़रूर हो ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए.
- प्लास्टिक, मिट्टी या सेरामिक कोई भी गमला चलेगा, लेकिन मिट्टी के गमले में तुलसी ज़्यादा "घर जैसा" फील देती है.
स्टेप 3: मिट्टी और खाद की तैयारी
- तुलसी को हल्की, भुरभुरी और ऐसी मिट्टी पसंद है जिससे पानी का रिसाव ठीक तरह हो सके.
- सबसे बेहतर है कि आप अपने गमले के लिए मिट्टी तैयार करते हुए 50% गार्डन सॉयल, 25% गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट और 25% रेत या कोकोपीट इस्तेमाल करें.
- हर 15 दिन में थोड़ी जैविक खाद मिलाते रहें ताकि पत्तियां हरी और हेल्दी रहें.
स्टेप 4: तुलसी कैसे लगाएं?
बीज से :
- अगर आप बीज से तुलसी उगा रहे हैं तो इन्हें हल्की मिट्टी की सतह पर छिड़क दें और ऊपर से थोड़ी सी मिट्टी डालें.
- रोज़ हल्के पानी से छिड़काव करें.
- 7–10 दिन में अंकुर (sprouts) निकल आते हैं.
कटिंग से :
- किसी हेल्दी तुलसी से 4–6 इंच लंबी कटिंग लें.
- इसे पानी या सीधे मिट्टी में लगाएं.
- कुछ ही दिनों में जड़ें आ जाएंगी और नई पत्तियाँ निकलने लगेंगी.
स्टेप 5: पानी कब और कितना दें?
- तुलसी को हर रोज़ हल्का पानी दें, लेकिन बहुत ज़्यादा नहीं.
- अगर मिट्टी ऊपर से सूखी लगे तभी पानी डालें.
- बारिश के मौसम में ज़्यादा पानी से बचें — इससे जड़ें गल सकती हैं.
बोनस टिप्स
- हर 15 दिन में ऊपरी पत्तियां हल्के से तोड़ें, इससे पौधा झाड़ी जैसा घना बनता है.
- अगर तुलसी फूलने लगे तो फूल तोड़ते रहें.इससे पत्तियों की ग्रोथ बनी रहती है.
- कभी-कभी नीम ऑयल का स्प्रे करें ताकि कोई कीड़े न लगें.
तुलसी न सिर्फ घर को हरा-भरा और पॉजिटिव रखती है, बल्कि इसके पत्ते इम्युनिटी बढ़ाने, सर्दी-जुकाम में राहत देने और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज के लिए भी जाने जाते हैं. अगर आप गार्डनिंग शुरू करना चाहते हैं, तो तुलसी से बेहतर कोई पहला पौधा नहीं हो सकता. यह लो मेंटेनेंस है, हाई वैल्यू है और दिल से जुड़ा हुआ है. तो अब देर किस बात की? एक गमला लीजिए, थोड़ी सी मिट्टी भरिए और तुलसी लगाइए.