कहते हैं कि पैसा हर इंसान की जरूरत होता है, और जो मेहनत से कमाए पैसों को खो दे, उसकी बेचैनी भी आम बात है. लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर के शाहाबाद में एक ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया, जहां शरारती बंदरों ने 1 लाख रुपए छीनकर उड़ा दिए.
पैसे का थैला लेकर भाग गया बंदर
घटना मोहल्ला बेदान में उस समय हुई, जब एक व्यक्ति ने अपने घर की खूंटी पर पैसे का थैला लटका रखा था. अचानक एक बंदर वहां आ गया, उसने थैला उठाया और मकान की दूसरी मंजिल की छत पर भाग गया. वहां पहुंच कर उसने थैले को फाड़ दिया और नोटों को छत से बरसाने लगा.
नोटों की बारिश देख जुट गई भीड़
ऊपर से नोट गिरते देख आसपास लूटने वाली भीड़ इकट्ठा हो गई. बच्चे और बड़े दोनों ही नोटों को इकट्ठा करने लगे. कुछ लोग तो नोटों को देखकर पहले नकली समझ बैठे, लेकिन जैसे ही असली पैसे होने की पुष्टि हुई, वहां का नजारा ही बदल गया.
लोगों ने भर‑पूर कोशिश की, मगर बंदर पैसे के थैले को छोड़ने को तैयार नहीं था. इस बीच घुटने टेकते बड़े और दौड़ते बच्चे सब एक साथ पैसे लूटने की कोशिश में लग गए.
बड़ी मशक्कत से बाद छुड़ा पाए पैसे
मकान मालिक ने जैसे ही शोर मचाया और मदद के लिए लोगों को बुलाया, तब जाकर लोग बंदर के हाथ से थैला छुड़ाने में कामयाब हो पाए. भारी मशक्कत के बाद थैला वापस घर मालिक को सौंपा गया, जिसमें कुछ ही पैसे बच गए थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना जितनी मजेदार है, उतनी ही चेतावनी भरी भी है कि शहरी इलाकों में जंगली जानवरों का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है.
-आमिर खान की रिपोर्ट