क्या आपने कभी सुना कि कब्रिस्तान से कफन की चोरी हो सकती है? जी हां, राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऐसी अजीबोगरीब घटना ने सबको हैरान कर दिया है, जिसने न केवल स्थानीय लोगों को परेशान किया है, बल्कि पुलिस प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है! शास्त्री नगर के नहारी का नाका कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्रों से कफन चोरी होने की सनसनीखेज खबर सामने आई है. और चौंकाने वाली बात? यह चोरी सिर्फ महिलाओं की कब्रों को निशाना बनाकर की जा रही है! क्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में हो रही है यह चोरी?
सिर्फ महिलाओं की कब्र क्यों?
जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में बने नहारी का नाका कब्रिस्तान में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक कब्रों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. हैरानी की बात यह है कि चोर पुरुषों की कब्रों को हाथ भी नहीं लगा रहे, बल्कि सिर्फ महिलाओं की कब्रों से कफन चुरा रहे हैं. स्थानीय मुस्लिम समुदाय में इस घटना से भारी आक्रोश है. लोग इसे तंत्र-मंत्र या किसी अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं.
उनका कहना है कि कुछ लोग तांत्रिक क्रियाओं के लिए कफन चुरा रहे हैं, जिससे कब्रिस्तान की पवित्रता को ठेस पहुंच रही है. इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि स्थानीय लोगों ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है.
पुलिस का जवाब
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि जैसे ही शिकायत मिली, शास्त्री नगर थाना पुलिस ने तुरंत कब्रिस्तान का दौरा किया. जांच में पाया गया कि कुछ कब्रों के साथ छेड़छाड़ की गई है और कफन गायब हैं. पुलिस ने इस मामले में धारा 301 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
शेखावत ने दावा किया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिनमें कुछ संदिग्ध लोग नजर आए हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि 5-6 लोग इस चोरी में शामिल हैं, और पुलिस की सुस्ती की वजह से ये लोग अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं.
तंत्र-मंत्र या कुछ और?
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह चोरी कोई साधारण घटना नहीं है. उनका शक है कि तांत्रिक गतिविधियों के लिए कफन चुराए जा रहे हैं. कुछ लोगों ने बताया कि ऐसी घटनाएं पहले भी छोटे स्तर पर हुई हैं, लेकिन अब यह संगठित रूप ले चुकी हैं. कब्रिस्तान में बार-बार हो रही इस तरह की हरकतों ने लोगों में डर और गुस्सा दोनों पैदा कर दिया है.
इस मामले ने जयपुर पुलिस पर भारी दबाव डाल दिया है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस न केवल चोरों को पकड़े, बल्कि यह भी सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो यह मामला और बिगड़ सकता है.
(विशाल शर्मा की रिपोर्ट)