परफ्यूम सिर्फ खुशबू नहीं है, बल्कि आपकी पर्सनालिटी और मूड को दिखाता है. कई बार लोग महंगा परफ्यूम खरीद तो लेते हैं, लेकिन वह उनकी लाइफस्टाइल या पर्सनालिटी से मैच नहीं खाता है. नतीजा यह होता है कि खुशबू असर छोड़ने के बजाय सामने वाले के सामने आपको असहज महसूस करवा देती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि स्ट्रॉन्ग परफ्यूम आपके लिए सही है या सॉफ्ट खुशबू ज्यादा सूट करती है.
स्ट्रॉन्ग परफ्यूम किसके लिए है?
स्ट्रॉन्ग परफ्यूम उन लोगों पर ज्यादा जचता है, जिनकी पर्सनालिटी कॉन्फिडेंट और बोल्ड होती है. अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो मीटिंग्स लीड करते हैं, पब्लिक डीलिंग में रहते हैं या आपकी मौजूदगी दूर से महसूस होनी चाहिए, तो स्ट्रॉन्ग फ्रेगरेंस आपके लिए बेहतर हो सकती है.
यह खुशबू खासतौर पर शाम के इवेंट्स, पार्टी, शादी या डिनर आउटिंग के लिए सही रहती है. ठंड के मौसम में भी स्ट्रॉन्ग परफ्यूम ज्यादा देर तक टिकता है और प्रभाव छोड़ता है. हालांकि, इसकी मात्रा कम रखना जरूरी है, ताकि खुशबू संतुलित लगे और आपके जाने के बाद भी आपके खुशबू को लोग देर तक याद रखें.
सॉफ्ट परफ्यूम किसे लगाना चाहिए?
सॉफ्ट खुशबू उन लोगों के लिए बेहतर होती है, जो शांत, सादगी पसंद और सौम्य स्वभाव के लोग होते हैं. अगर आप ऑफिस, कॉलेज या लंबे समय तक लोगों के बीच में रहते हैं और खुद को सामने वाले को सॉफ्ट फील करवाना चाहते हैं, तो हल्की खुशबू ज्यादा अच्छी साबित होगी.
सॉफ्ट परफ्यूम गर्मियों और दिन के समय के लिए अच्छा माना जाता है. यह आसपास के लोगों को अच्छा और गर्मियों में शांत महसूस कराती है और किसी को भारी नहीं लगता. खासकर जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उनके लिए सॉफ्ट फ्रेगरेंस बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
आपकी लाइफस्टाइल क्या कहती है?
अगर आपका दिन भागदौड़ और मीटिंग्स से भरा रहता है, तो सॉफ्ट खुशबू दिन में और स्ट्रॉन्ग खुशबू शाम के लिए रख सकते हैं. वहीं, जो लोग क्रिएटिव फील्ड में हैं, वे दोनों तरह की खुशबू ट्राय कर सकते हैं. लेकिन आपको मौके को समझना आना चाहिए कि किस मौके पर कौन सा फ्रेगरेंस लगाएं. जैसे किसा इवेंट में जाते वक्त कपड़ों का ध्यान रखते हैं कि क्या पहन कर जाना सही होगा.
सही परफ्यूम चुनने का आसान टिप्स
अपनी बॉडी की खुशबू का ध्यान रखें क्योंकि कई बार परफ्यूम हमारे खुशबू के मिल कर एक अलग खुशबू छोड़ती है, तो ये ध्यान रखना भी जरूरी है. जो भी लगाएं बस ये याद रहे कि खुशबू आपकी पहचान बनती है और आपको किसी भी इवेंट में रिप्रजेंट करती है.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें