scorecardresearch

गंजेपन से बचना है? तो ऐसे करें प्याज के रस का इस्तेमाल... बढ़ेंगे बाल, नहीं आएगी बदबू!

प्याज का रस सल्फर से भरपूर होता है, जो हमारे बालों को मजबूत बनाने वाला एक अहम भूमिका निभाता है. साथ ही यह केराटिन का प्रमुख घटक है, जो बालों को जड़ों को मजबूत करता है और टूटने से बचाता है. इसके अलावा प्याज के रस में क्वेरसेटिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो स्कैल्प की सूजन को कम करने में मदद करता है.

झड़ते बालों पर लगाएं, प्याज का रस झड़ते बालों पर लगाएं, प्याज का रस

झड़ते बाल, डैंड्रफ, बालों में रूखापन और बालों की ग्रोथ... इस सभी समस्याओं का नेचुरल और किफायती हल है प्याज का रस. प्याज के रस में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों की गुणवत्ता में सुधार लाने में मददगार होते हैं. हालांकि, इससे आने वाली बदबू से लोग परेशान होते हैं, यही कारण है कि लोग इसे बालों में लगाने से हिचकिचाते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं प्याज का सही तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए कि इससे बदबू न आए.

प्याज में पाए जाने वाले गुण
प्याज का रस सल्फर से भरपूर होता है, जो हमारे बालों को मजबूत बनाने वाला एक अहम भूमिका निभाता है. साथ ही यह केराटिन का प्रमुख घटक है, जो बालों को जड़ों को मजबूत करता है और टूटने से बचाता है. इसके अलावा प्याज के रस में क्वेरसेटिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो स्कैल्प की सूजन को कम करने में मदद करता है और हेयर फॉलिकल्स को सुरक्षित रखता है. प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ और संक्रमण से भी बचाते हैं. यही वजह है कि यह रस बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और उन्हें हेल्दी बनाता है.

प्याज के रस को कैसे करें इस्तेमाल
प्याज का रस तभी असरदार होता है जब उसे इस्तेमाल से पहले कुछ समय के लिए फरमेंट किया जाए. इस प्रक्रिया से इसमें मौजूद पोषक तत्व और एंजाइम्स  एक्टिव हो जाते हैं, जिससे बालों को गहराई से पोषण मिलता है. असर देखने के लिए इसे कम से कम 72 घंटे के लिए फरमेंट करें. इसके लिए प्याज का रस निकालकर किसी साफ कंटेनर में रख दें और ढककर छोड़ दें. फरमेंटेशन के दौरान इसमें नए एंजाइम और विटामिन्स बनते हैं, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. इसके साथ ही रस का pH लेवल स्कैल्प से मैच करने लगता है, जिससे जलन या खुजली की समस्या भी कम हो जाती है. यही नहीं, क्वेरसेटिन भी ज्यादा बायो-उपलब्ध हो जाता है, जिससे हेयर ग्रोथ तेज होती है.

फरमेंटेड प्याज के रस का कैसे करें इस्तेमाल
इसे लगाने के लिए सबसे पहले स्कैल्प को हल्का सा गीला करें. इसके बाद इस रस से 2-3 मिनट तक हल्की मसाज करें और शॉवर कैप से सिर को ढक लें. इसे 30 से 60 मिनट तक लगा रहने दें, फिर हल्के शैंपू से दो बार धो लें. हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को 4-6 हफ्ते तक लगातार अपनाने से बालों की ग्रोथ में फर्क दिखने लगेगा.

ऐसे हटाएं प्याज की बदबू
फरमेंटेड प्याज के रस में लैवेंडर, रोजमेरी या टी ट्री जैसे तेज खुशबू वाले एसेंशियल ऑयल मिलाएं, जो स्कैल्प को आराम पहुंचाते हैं. इसके साथ ही रस में एलोवेरा या नारियल तेल मिलाएं. साथ ही बाल धोते समय शैंपू का दो बार इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: