Best snacks chakna with alcohol: शराब पीने का मजा सिर्फ ड्रिंक में नहीं, बल्कि उसके साथ चखना के कॉम्बिनेशन से भी आता है. ये बात हम सभी जानते हैं कि शराब पीना हमारी सेहत के लिए खतरनाक है, लेकिन इसके बावजूद हर साल पीने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. चखना में अलग-अलग तरह की चीजें शामिल होती हैं, लेकिन कुछ कॉमन चीजें हैं. जिन्हें सभी लोग शराब के साथ खाना पसंद करते हैं. तो चलिए आज हम आपको शराब के साथ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 5 पॉपुलर चखने के बारे में.
ड्राई फ्रूट्स
काजू, बादाम और किशमिश जैसे मिक्स ड्राई फ्रूट्स शराब के साथ खूब पसंद किए जाते हैं. ये हेल्दी होने के साथ हल्के मीठे और नमकीन स्वाद में बैलेंस रखते हैं. यही कारण है कि लोग इसे शराब के साथ पीना पसंद करते हैं.
फ्राई चिकन
नॉन वेजिटेरियन लोग शराब के साथ फ्राई चिकन खाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. ये खाने में कुरकुरा और मसालेदार होता है, जिसके चलते इसका हल्का तला हुआ और मसालेदार स्वाद शराब के तीखेपन और फ्लेवर को बढ़ाता है.
सॉल्टेट मूंगफली
सॉल्टेड मूंगफली लगभग हर शराब पीने वाला पसंद करता है. ये हल्की नमकीन होती है, खाने में आसान होती है और शराब के फ्लेवर को बैलेंस करती है. यूं कह सकते हैं कि शराब पीने वालों के लिए ये चखना फेवरेट होता है.
मिक्स फ्रूट्स
जो लोग हेल्थ के प्रति सतर्क होते हैं उन्हें शराब के साथ फ्रूट्स और सलाद खाना पसंद होता है. ये शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.
पनीर टिक्का
पनीर टिक्का हल्का, प्रोटीन-रिच और स्वाद में भी बढ़िया होता है. शराब के फ्लेवर के साथ इसका स्वाद परफेक्ट कॉम्बो बनाता है.
ये चीजें खाने से बचें
यदि आप बीयर पीने के बाद पेट को फूला हुआ महसूस नहीं करना चाहते हैं, तो आपको इसके साथ ब्रेड से बनी किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए. वहीं डार्क चॉकलेट के सेहत के लिए अपने अलग फायदे हैं लेकिन इसे बियर के साथ लेने से समस्या खड़ी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: