बाल झड़ने से परेशान हैं? जापान का यह आसान हेयर वॉशिंग तरीका आ सकता है काम

जापानी महिलाएं बाल धोने से पहले अपने सिर की त्वचा को साफ करना भी पसंद करती हैं. इसके लिए वे शैंपू इस्तेमाल करने से पहले सिर की मसाज करती हैं.

Japanese hair washing method
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • जापान में कैसे करते हैं हेयर वॉश
  • शैंपू से पहले करें सिर की मालिश

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया हेयरकेयर ट्रेंड वायरल होता रहता है. इन दिनों जापानी हेयर वॉशिंग मेथड अपने असरदार नतीजों की वजह से ट्रेंड में है. दावा किया जा रहा है कि इस मेथड से बाल लंबे और घने होते हैं. 

क्या है जापानी हेयर वॉशिंग मेथड
सबसे पहले बालों को गुनगुने पानी से कम से कम एक से दो मिनट तक भिगोया जाता है, जिससे धूल, पसीना और एक्स्ट्रा ऑयल काफी हद तक निकल जाता है. इसके बाद शैंपू को सीधे बालों पर लगाने की बजाय पहले हथेलियों में झाग बनाया जाता है और फिर उसे केवल स्कैल्प पर लगाया जाता है.

जापान में कैसे करते हैं हेयर वॉश
हल्के हाथों से स्कैल्प का मसाज किया जाता है. बालों को नाखूनों से रगड़ने या जोर से स्क्रब करने से बचा जाता है. बालों के निचले हिस्से को अलग से रगड़ा नहीं जाता, बल्कि रिंसिंग के दौरान जो झाग नीचे की ओर बहता है, वही बालों को साफ करने के लिए काफी माना जाता है. इससे बालों की नमी बनी रहती है और टूटने की समस्या कम होती है.

बालों को नहीं, स्कैल्प को प्राथमिकता
जापान में बालों की खूबसूरती को सिर्फ चमकदार दिखने तक सीमित नहीं माना जाता.. वहां के लोग सोचते हैं कि जब स्कैल्प हेल्दी होगा तो ही बाल हेल्दी हो पाएंगे. जापानी लोगों का मानना है कि अगर सिर की त्वचा साफ और हेल्दी रहेगी, तो बाल अपने आप मजबूत, घने और खूबसूरत बनेंगे. इसी वजह से वहां हेयर केयर में बालों से ज्यादा ध्यान स्कैल्प पर दिया जाता है.

क्यों हो रहा है यह तरीका वायरल
इस मेथड को अपनाने वाले लोग दावा कर रहे हैं कि समय के साथ उनके बालों का झड़ना कम हुआ है, स्कैल्प में खुजली घट गई है और बालों में नेचुरल शाइन आई है. कई लोगों का कहना है कि स्कैल्प लंबे समय तक साफ महसूस होता है, जिससे बार-बार बाल धोने की जरूरत भी नहीं पड़ती. डैंड्रफ, ऑयली स्कैल्प और प्रोडक्ट बिल्ड-अप से परेशान लोगों के बीच यह तरीका तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

Read more!

RECOMMENDED