बरसात के इस मौसम में अगर आपके आंगन में लगी तुलसी की पत्तियां अगर पीली होकर गिर रही हैं, तो समझ लीजिए कि ये मौसम की मार का असर है. ज्यादा नमी, कम धूप तुलसी के लिए नुकसानदायक हो सकता है. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक घरेलू और बेहद आसान उपाय है जिससे आपकी तुलसी फिर से हरी-भरी हो सकती है.
क्यों तुलसी के पत्ते पीले पड़ते हैं
तुलसी के पीले पड़ने का सबसे बड़ा कारण होता है फंगल इन्फेक्शन या जड़ों में पानी ज्यादा जमा होना. ऐसे में हल्दी का पानी तुलसी के लिए वरदान साबित होता है. हल्दी में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण तुलसी की जड़ों को सड़ने से बचाते हैं और उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.
कैसे तैयार करें हल्दी का पानी?
एक गिलास पानी लें.
इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं.
इस मिश्रण को अच्छी तरह घोल लें.
हर 5-7 दिन में एक बार इसे तुलसी के गमले में डालें.
हल्दी अधिक मात्रा में न डालें, वरना मिट्टी सख्त हो सकती है.
पानी सिर्फ उतना ही डालें जितना मिट्टी सोख सके, ताकि जड़ें सड़ें नहीं.
क्यों खास होती है तुलसी? जानिए इसके फायदे
तुलसी को भारतीय संस्कृति में सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि घर की देवी माना जाता है. आयुर्वेद में इसे जड़ी-बूटियों की रानी कहा गया है. तुलसी न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करती है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है.
1. इम्युनिटी बढ़ाए
तुलसी की पत्तियों में पाए जाने वाले तत्व शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाते हैं. रोजाना तुलसी के सेवन से सर्दी-खांसी से बचाव होता है.
2. तनाव कम करे
तुलसी की पत्तियों में मौजूद एडेप्टोजेन शरीर को तनाव से लड़ने में मदद करता है. तुलसी की चाय मानसिक शांति देती है. आप रोजाना तुलसी की काली चाय बनाकर पी सकते हैं.
3. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
तुलसी का पेस्ट चेहरे पर लगाने से मुंहासे कम होते हैं और बालों में लगाने से डैंड्रफ से राहत मिलती है.
4. मच्छरों को दूर भगाए
बरसात के मौसम में मच्छर की दिक्कत होने लगती है. तुलसी के पास मच्छर नहीं टिकते. इसे घर में लगाने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है.