Unique Country: नो इंस्टाग्राम, नो यूट्यूब! दुनिया का सबसे अनोखा देश जहां आज भी नहीं है इंटरनेट, जानिए कहां है ये जगह

दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां इंटरनेट नहीं है. इस देश के लोग मोबाइल में डाटा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इस देश को नॉर्थ कोरिया ऑफ अफ्रीका भी कहा जाता है. इस देश के 99 फीसदी लोगों ने जिंदगी में कभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया है.

इस देश में नहीं है इंटरनेट (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • इस अनोखे देश में नहीं है इंटरनेट
  • इस देश के 99% लोगों ने नहीं चलाया इंटरनेट

इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है. बिना इंटरनेट के अब हम अपनी लाइफ की कल्पना भी नहीं करते हैं. कहीं भी जाना हो, कुछ भी खोजना हो, हम सबसे पहले गूगल करते हैं. हम सभी अपने मोबाइल में ज्यादातर ऐप्स इंटरनेट के जरिए ही इस्तेमाल करते हैं. भारत ही नहीं दुनिया के लगभग सभी देशों में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है. दुनिया भर में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है. वहीं दुनिया में एक ऐसा अनोखा देश भी है जहां आज भी इंटरनेट नहीं है. आइए इस देश के बारे में जानते हैं.

कहां है ये अनोखा देश? 

इरिट्रिया दुनिया का इकलौता देश है जहां लोग अपने लोग अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इस देश में मोबाइल डाटा जैसी कुछ चीज ही नहीं है. इरिट्रिया दुनिया के सबसे छिपे हुए देश में गिना जाता है. इरिट्रिया पूर्वी अफ़्रीका में रेड सी के किनारे बसा है. इसके पड़ोसी देश जिबूती, सूडा और इथोपिया हैं. इरिट्रिया को अफ्रीका का नॉर्थ कोरिया भी कहा जाता है. इस देश में तानाशाही का शासन है.

  • इरिट्रिया लगभग 1.17 लाख वर्ग किमी. में फैला हुआ है. इस देश की कुल आबादी 35 लाख है. 
  • इस देश की अपनी कोई आधिकारिक भाषा नहीं है. इरिट्रिया में ग्रिन्या, अरबी और अंग्रेज़ी बोलते हैं. इसके अलावा यहां कुशाइट और अफ़्रो-एशियाटिक भाषाएं भी बोली जाती हैं.
  • इरिट्रिया की राजधानी अस्मारा  है. इसे लिटिल रोम भी कहा जाता है, क्योंकि यहां इतालवी आर्किटेक्चर के शानदार नमूने दिखने को मिलते हैं.
  • इरिट्रिया में आज भी तानाशाही चलती है. आजादी होने के बाद इस देश में कभी चुनाव नहीं हुए. 1993 से इस देश में इसायस अफेवेर्की ही राष्ट्रपति हैं.
  • इरिट्रिया पर इथियोपिया और इटली का लंबे समय तक कंट्रोल रहा. 1962 में इरिट्रिया का इथियोपिया में विलय हो गया. 1993 में इथियोपिया को आजादी मिली.

क्यों नहीं है इंटरनेट?

  • इरिट्रिया दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां आज भी इंटरनेट नहीं है. इस देश के सिर्फ 1 फीसदी लोगों ने ही इंटरनेट का इस्तेमाल किया है.
  • इरिट्रिया में मोबाइल डेटा जैसी कोई चीज नहीं है. यहां लोग अपने घरों में इंटरनेट नहीं चला सकते हैं.
  • इस देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए जगह-जगह पर कैफे बने हैं. उन कैफे में जाकर मोबाइल में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
  • इरिट्रिया में बने इन कैफे में आप इंटनरेट का इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन इसकी स्पीड 2G से भी कम होते हैं.
  • इस देश के ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि इस कैफे की 1 घंटे का चार्ज 100 रुपए है. यहां की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इस वजह से कम लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं.

हाल ही में भारत के नोमेड शुभम इरिट्रिया गए हुए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को डाला है. वीडियो में शुभम कहते हैं कि यहां के फोन स्मार्ट नहीं बन पाते हैं. यहां एक व्हाट्सएप मैसेज को जाने में 5-10 मिनट का समय लगता है. फोटो-वीडियो डाउनलोड नहीं होता है. फोटो-वीडियो जाता ही नहीं है. ये है इस देश का हाल.

क्यों कहते हैं नॉर्थ कोरिया ऑफ अफ्रीका?

  • इरिट्रिया को नॉर्थ कोरिया ऑफ अफ्रीका कहा जाता है. इस देश में आज भी तानाशाही ही है. यहां के लोगों को सेना में अनिवार्य रूप से जाना पड़ता है.
  • इस देश में कुछ भी प्राइवेट नहीं है. अस्पताल, एयरलाइन, ट्रांसपोर्ट और टेलवीजिन यहां सब कुछ प्राइवेट है.
  • इस देश में एटीएम नहीं है. इस देश में आने के लिए आपको कैश लाना पड़ेगा. बिना कैश के आप यहां कुछ भी नहीं खरीद पाएंगे.
  • वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में ये देश सबसे नीचे हैं. यहां कोई स्वतंत्र चैनल नहीं है और न ही कोई इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट है. टीवी पर सिर्फ एक ही चैनल आता है. कोई विदेशी चैनल भी नहीं चलता है.
  • यहां के लोग सरकार की अनुमति के बिना देश के बाहर नहीं जा सकते हैं. अगर कोई देश से भागने की कोशिश करता है तो उसे देखते ही गोली मार दी जाती है.
  • इरिट्रिया में पर्यटकों के आने-जाने पर बहुत सख्ती है. इसी वजह से यह दुनिया के सबसे कम विज़िट किए गए देशों में गिना जाता है.

Read more!

RECOMMENDED