अनोखी विदाई गांव भर में बन गई चर्चा का विषय! दूल्हा अपनी दुल्हन को लाया ट्रक में बैठाकर घर

सोनू और सोनम दोनों ही पढ़े-लिखे हैं और संपन्न परिवार से आते हैं. लेकिन उन्होंने दिखाया कि शादी का असली मतलब सिर्फ परंपरा निभाना या दिखावा करना नहीं होता, बल्कि एक-दूसरे के सपनों को सम्मान देना होता है.

छिंदवाड़ा की अनोखी शादी
gnttv.com
  • छिंदवाड़ा ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • मेहनत से खरीदी गाड़ी
  • दुल्हन को लाया ट्रक में बैठाकर घर

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों एक शादी की चर्चा पूरे गांव और सोशल मीडिया पर हो रही है, लेकिन वजह कोई आम सी नहीं, बल्कि बेहद खास और दिलचस्प है. यहां के एक नवविवाहित जोड़े ने विदाई को एक ऐसा अनोखा रंग दिया, जिसे देखकर हर कोई मुस्कुराए बिना नहीं रह सका.
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के चौरई ब्लॉक के ग्राम पलटवाड़ा निवासी सोनू वर्मा की शादी ग्राम राजगुरु पिपरिया की सोनम से 9 मई को संपन्न हुई.

इस शादी की खास बात यह थी कि दूल्हा अपनी दुल्हन को घर लाने के लिए कोई लग्जरी कार या सजाई हुई बग्गी नहीं, बल्कि अपना खुद का ट्रक लेकर पहुंचा.

ट्रक में बैठी दुल्हन, रोमांटिक गानों पर झूमते दूल्हा-दुल्हन
शादी के बाद जब विदाई का समय आया तो गांववालों ने देखा कि दूल्हा खुद ट्रक ड्राइव कर रहा है और दुल्हन सोनम ट्रक में बैठकर बेहद खुशी से रोमांटिक गानों का आनंद ले रही हैं. ट्रक के अंदर बज रहा था- “कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया...” और दूल्हा-दुल्हन इस गाने की धुन पर मुस्कुराते हुए झूमते दिखे. ये नजारा इतना खास था कि गांव के लोग, बाराती और सोनम के परिवारजन भी इस अनोखी विदाई को देखकर हैरान रह गए और खूब सराहना की.

बचपन का सपना, मेहनत से खरीदी गाड़ी
दूल्हा सोनू वर्मा ने बताया कि उनकी बचपन से ख्वाहिश थी कि वो जिस दिन शादी करें, उस दिन अपनी ही गाड़ी में अपनी रानी को लेकर घर आएं. इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और ट्रक फाइनेंस कराकर अपने नाम कराया. यह ट्रक न सिर्फ उनका रोज़गार का जरिया बना, बल्कि अब उनकी शादी की यादों का सबसे बड़ा हिस्सा भी. दूल्हा सोनू वर्मा कहता है, "मेरी बचपन से ख्वाहिश थी कि अपनी गाड़ी से अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाऊं. मेहनत से ट्रक लिया और आज मेरा सपना पूरा हो गया."

गांव में बना चर्चा का विषय
सोनू और सोनम की यह अनोखी विदाई अब सिर्फ गांव तक सीमित नहीं रही, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. ट्रक में बैठी दुल्हन की मुस्कुराहट और ट्रक चलाते दूल्हे की खुशी हर किसी को छू गई. लोग कह रहे हैं कि यह विदाई भले ही भव्य न हो, लेकिन दिल से हुई है.

दूल्हा-दुल्हन दोनों पढ़े-लिखे
सोनू और सोनम दोनों ही पढ़े-लिखे हैं और संपन्न परिवार से आते हैं. लेकिन उन्होंने दिखाया कि शादी का असली मतलब सिर्फ परंपरा निभाना या दिखावा करना नहीं होता, बल्कि एक-दूसरे के सपनों को सम्मान देना होता है. सोनम ने अपने होने वाले पति की अनोखी इच्छा को बिना किसी झिझक के स्वीकार किया और इस तरह दोनों ने एक यादगार पल को जन्म दिया.

(पवन शर्मा की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED