Fara Recipe at Home: न ज्यादा मसाले, न तेल... इस स्टाइल में बनाएं यूपी की मशहूर डिश फरा, चटक और स्वाद का है परफेक्ट कॉम्बो

फरा न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि यह हेल्दी भी है. इसमें कम तेल, ज्यादा प्रोटीन और फाइबर होता है, जो इसे हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट बनाता है. यही वजह है कि यूपी की यह पारंपरिक डिश आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. जानें इसको बनाने का तरीका.

आसानी के घर में बनाएं फरा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • फरा हेल्थ और स्वाद का बेहतरीन कॉम्बो है
  • इसमें न ज्यादा तेल होता है और न ही ये पेट के लिए भारी
  • एड करें तड़के का जादू

उत्तर प्रदेश की पारंपरिक डिश फरा हेल्थ और स्वाद का बेहतरीन कॉम्बो है. यह डिश देखने में भले ही साधारण लगे, लेकिन इसका स्वाद इतना सही और चटक होता है कि एक बार खाने के बाद दोबारा जरूर बनाने का मन करता है. खास बात यह है कि फरा तला हुआ नहीं होता, बल्कि स्टीम करके बनाया जाता है, इसलिए यह हेल्थ के लिए भी अच्छा माना जाता है.
फरा मुख्य रूप से चावल के आटे और दाल के मिश्रण से बनाया जाता है. इसमें न ज्यादा तेल होता है और न ही ये पेट के लिए भारी माना जाता है. यूपी के कई इलाकों में इसे सुबह के नाश्ते या हल्की डिनर के तौर पर खाया जाता है.

दो लोगों के लिए फरा बनाने का सामान 

  • चावल का आटा- 2 कप
  • चना दाल- 1 कप (भीगी और दरदरी पिसी हुई)
  • अदरक- 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी मिर्च- स्वाद अनुसार
  • लहसुन - 4-5 कलियां (पिसी हुई)
  • जीरा- 1 छोटा चम्मच
  • नमक- स्वाद अनुसार
  • सरसों का तेल- 1 छोटा चम्मच
  • हरा धनिया- बारीक कटा हुआ

स्टेप-बाय-स्टेप फरा बनाने की आसान तरीका

  • सबसे पहले चावल के आटे में थोड़ा नमक डालकर गुनगुने पानी से सख्त आटा गूंथ लें. 
  • इसे ढककर 15 मिनट के लिए रख दें.
  • अब भीगी हुई चना दाल को दरदरा पीस लें और इसमें पहले से बना हुआ अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, जीरा, नमक और हरा धनिया मिलाएं. यह फरा की स्टफिंग होगी.
  • इसके बाद आटे की छोटी लोइयां बनाएं, उन्हें बेलकर बीच में दाल का स्टफिंग भरें और अच्छी तरह बंद कर दें. 
  • अब इन फरों को भाप में करीब 15 से 20 मिनट तक पकाएं, जब तक वे पूरी तरह सॉफ्ट न हो जाएं.

तड़के का जादू
स्टीम होने के बाद फरा वैसे ही खाया जा सकता है, लेकिन असली स्वाद इसके हल्के तड़के से आता है. एक तवे पर थोड़ा सरसों का तेल गर्म करें, उसमें जीरा डालें और फिर स्टीम किए हुए फरों को हल्का सा पलट लें. इससे फरा बाहर से हल्का क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट रहता है. साथ ही स्वाद भी बढ़ जाता है.

चटनी के साथ खाएं 
फरा को हरी धनिया-पुदीना की चटनी या टमाटर की हल्की खट्टे- मीठे चटनी के साथ भी परोसा जा सकता है. यह कॉम्बिनेशन इसके स्वाद को और निखार देता है.

ये भी पढ़ें 


 

Read more!

RECOMMENDED