पिता और बेटी का एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिता और बेटी के भावुक रिश्तों की झलक दिखाई देता है. पिता अपनी बेटी को विदा करने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाता है. इस दौरान कुछ ऐसा होता है, जो बहुत मार्मिक है. पिता ने कोरियन स्टाइल में कुछ ऐसा इशारा किया, जिसे पिता समझ नहीं पाए. पिता अपने पर्स से पैसे निकालकर बेटी को देने लगता है. इसको देखकर बेटी भावुक हो गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या है?
यह वायरल वीडियो एक रेलवे स्टेशन का है, जहां पिता अपनी बेटी को विदा करने आया है. ये वीडियो लड़की खुद बना रही है, जो ट्रेन के अंदर खड़ी है और पिता प्लेटफॉर्म पर खड़ा है. विदाई के दौरान बेटी पिता को प्यार से फिंगर हार्ट यानी कोरियन हार्ट का इशारा करती है. लेकिन पिता इस इशारे को गलत समझ लेते हैं. पिता को लगता है कि उनकी बेटी पैसे मांग रही है. फिर पिता अपनी जेब से पैसे निकालता है और बेटी को 500 रुपए देता है. बेटी इस पल को देखकर भावुक हो जाती है और हंसने लगती है.
क्या होता है कोरियन हार्ट?
कोरियन हार्ट प्यार जताने का एक तरीका है. इसमें अंगूठे और तर्जनी को हल्का सा मोड़कर दिल की तरह एक प्रतीक बनाया जाता है. लेकिन भारत में ये इतना पॉपुलर नहीं है. इसलिए अगर भारत में कोई कोरियन हार्ट इशारा करता है तो ज्यादातर लोग इसे वैसे ही समझेंगे, जैसे उस पिता ने समझा. ज्यादातर लोगों को लगेगा कि उसने कोई पैसा मांग रहा है.
किसने शेयर किया है ये वीडियो?
इस वीडियो को Ayu Shikesarwani ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. Ayu ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उनकी पीढ़ी ऐसे मासूम और सच्चे माता-पिता के साथ बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि सिर्फ माता-पिता में ही वह निश्छलता होती है, जो छोटी-सी हरकत में भी प्यार ढूंढ लेते हैं. मैंने उनको अपना कोरियाई हार्ट दिखाया और उनको लगा कि मैं पैसे मांग रही हूं. उन्होंने सच में मुझे पैसे दे दिए.
ये भी पढ़ें: