ऑस्ट्रिया में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने आम लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है. गुनाह हर देश में होते हैं. गुनाहगारों को सज़ा भी दी जाती है. लेकिन इस देश में एक कैदी की सज़ा के दौरान लोग काफी नाखुश नज़र आ रहे हैं. मामला केवल इतना है कि इस कैदी की देखभाल पर जो पैदा खर्च होता है वह एक काम कैदी के मुकाबले कुछ ज्यादा ही है.
आखिर कौन है ये कैदी
ऑस्ट्रिया की जेल में कैद रहा यह कैदी 29 वर्षीय एक युवक है जिसका वजन 300 किलो है. लोकल मीडिया के अनुसार इस कैदी को तब गिरफ्त में लिया गया जब इसके पास से नशीले पदार्थों बरामद हुए. लोग इस कैदी से खासे नाराज़ इसलिए भी है क्योंकि इसकी देखभाल पर एक आम कैदी से करीब 10 गुना ज्यादा खर्च होता है.
क्यों नाराज़ हैं लोग
दरअसल जिस जेल में इस कैदी को पहले रखा गया, वह जगह कैदी के लिए ठीक नहीं थी. वहां उसकी देखभाल नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद उसे एक दूसरी जेल में ट्रांस्फर किया गया. जिस जेल में उसका ट्रांस्फर हुआ वहां उसको देखते हुए उसकी खास देखभाल की जाने लगी.
ऐसे में लोगों का कहना है कि उनका सरकार को टैक्स के रूप में दिया गया पैसा एक कैदी के उपर उसकी खास देखभाल के लिए खर्च किया जा रहा है. जिससे लोग काफी गुस्से में दिख रहे हैं. कुछ का कहना है जहां आमतौर पर लोग डॉक्टर के लिए इंतजार में रहते हैं, वहीं इस कैदी के लिए मेडिकल सुविधा हमेशा उपलब्ध रहती है.
क्या है खास देखभाल?
जिस जेल में कैदी को ट्रांस्फर किया गया, वहां उसके लिए एक मजबूत बैड बनाया गया जो उसका भार सह सके. साथ ही हैरत की बात है कि आमतौर पर एक आम कैदी की देखभाल के लिए करीब 6000 रुपए प्रतिदिन खर्च होते हैं, तो वहीं इस कैदी के प्रतिदिन 1.6 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं. जो कि एक आम कैदी की तुलना में काफी ज्यादा है.