सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. घटना 6 सितंबर 2025 की है. पुलिस ने रविवार को ग्राम कोलकी कलां से आरोपी पत्नी बेबी और उसके प्रेमी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है.
भाई ने दर्ज कराई थी हत्या की रिपोर्ट
पीड़ित के भाई ओमपाल ने थाना गागलहेड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई सोनू की हत्या उसकी पत्नी और शुभम नामक युवक ने मिलकर की है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.
7 महीने से चल रहा था अफेयर, पति करता था विरोध
पुलिस जांच में पता चला कि शुभम और बेबी के बीच पिछले सात महीने से प्रेम संबंध चल रहे थे. शुभम बेबी के मायके और ससुराल दोनों जगह लगातार आता-जाता था, जिससे सोनू नाराज रहता था. दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद भी होता था. सोनू और बेबी के पांच बच्चे हैं दो बेटे और तीन बेटियां. बावजूद इसके, बेबी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी.
प्रेमी ने मायके छोड़ा, पति को किया नजरअंदाज
चार सितंबर को शुभम, बेबी को ससुराल से मायके छोड़कर गया था. इसके कुछ दिन बाद जब सोनू अपनी पत्नी को घर लाने मायके गया, तो बेबी ने वापस आने से साफ इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी रही. उसी रात सोनू मायके में आंगन में सो गया, लेकिन अगली सुबह उसकी लाश घर के एक खंडहरनुमा कमरे में रस्सी से लटकी मिली.
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ऐक्शन लिया और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में शुभम ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने माना कि बेबी से उसके प्रेम संबंध थे और दोनों ने मिलकर सोनू को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस इस पूरे मामले में किसी और की भूमिका की भी जांच कर रही है. वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच जारी है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी साजिशकर्ताओं की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. पांच बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया और मां जेल पहुंच गई. अब पूरा गांव हैरान है कि एक मां कैसे अपने बच्चों को छोड़कर ऐसे रिश्ते में पड़ गई, जो कत्ल तक पहुंच गया.
-राहुल कुमार की रिपोर्ट