Winter Gen-Z Fashion Hacks: सर्दियों में इन 5 तरीकों से तैयार होकर जाएं ऑफिस, ठंड भी नहीं लगेगी और औरा भी रहेगा ऑन पॉइंट

जानें कैसे आप सर्दियों में ऑफिस के लिए सही लेयरिंग, थर्मल और स्मार्ट एक्सेसरी अपनाकर स्टाइलिश दिख सकते हैं. साथ ही बिना ठंड लगे पूरे ऑफस में अपना सिस्टम सेट कर सकते हैं.

Gen-Z winter look
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • फैशन सेंस से इस तरह सेट करें अपना औरा
  • ऑफिस का लुक भी रहेगा मेंटेन

सर्दियों का मौसम आते ही ऑफिस जाने वालों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत होती है, ठंड से बचना और साथ ही स्टाइल में भी बने रहना. खासकर Gen-Z को ऐसा लुक चाहिए जो कंफर्टेबल भी हो, प्रोफेशनल भी लगे और इंस्टा-वाइब भी दे. अच्छी बात यह है कि थोड़े से स्मार्ट फैशन हैक्स अपनाकर आप मोटे और भारी कपड़ों के बिना भी ऑफिस के लिए परफेक्ट लुक बना सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 आसान और ट्रेंडी तरीके, जो आपके ऑफिस लुक को अपग्रेड कर देंगे.

1. लेयरिंग को बनाएं अपना बेस्ट फ्रेंड
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने का सबसे आसान तरीका है लेयरिंग. एक सिंपल शर्ट या टॉप के ऊपर पतला लेकिन गर्म स्वेटर और उसके ऊपर ब्लेजर या कार्डिगन पहनें. इससे न सिर्फ ठंड से बचाव होगा, बल्कि आपका लुक भी स्मार्ट और क्लीन दिखेगा. ध्यान रखें कि कलर ज्यादा ब्राइट न हों, न्यूट्रल शेड्स ऑफिस के लिए बेस्ट रहते हैं. वहीं अगर बियर्ड लुक रखते हैं तो यह आपके स्टाइल को शूट भी करेगा. 

2. थर्मल पहनें, लेकिन दिखने न दें
Gen-Z का फंडा क्लियर है, कंफर्ट पहले. ऑफिस आउटफिट के अंदर हल्का और फिट थर्मल पहनें, जिससे आपको ठंड भी नहीं लगेगी और बाहर से लुक भी बल्की नहीं दिखेगा. आजकल मार्केट में स्लिम फिट थर्मल आसानी से मिल जाते हैं, जो पूरे दिन के लिए आरामदायक होते हैं.

3. सही पैंट और ट्राउजर चुनें
सर्दियों में बहुत पतली पैंट पहनने से बचें जिससे ठंड न लगे. लेकिन वहीं आप स्ट्रेट फिट ट्राउजर, वूलन पैंट या थिक फैब्रिक वाली पैंट ऑफिस पहन कर जाएं. यह न सिर्फ गर्म रखती हैं, बल्कि प्रोफेशनल वाइब भी देती हैं. अगर चाहें तो डार्क कलर चुनें जो जल्दी गंदे नहीं होते और 2 से 3 दिन तक चल सकते हैं.

4. शूज और मोजों से न करें समझौता
सर्दियों में सबसे ज्यादा ठंड पैरों में लगती है, इसलिए ऑफिस के लोफर, एंकल शूज या क्लोज्ड फॉर्मल शूज चुनें जो बेस्ट ऑप्शन हैं. साथ में कॉटन या वूलन मोजे पहनें. इससे आप पूरा दिन कॉन्फिडेंस भी रहेंगे और पैरों में ठंड भी महसूस नहीं होगी.

5. मिनिमल एक्सेसरी से बढ़ाएं औरा
Gen-Z स्टाइल के लिए कम लेकिन सही एक्सेसरी बहुत मायने रखती है. एक सिंपल घड़ी, हल्के रंग का स्कार्फ या सटल बेल्ट आपके पूरे लुक को क्लासी बना देती है. ज्यादा भारी रंग के मफलर या ओवर एक्सेसरी से बचें, ताकि ऑफिस लुक साफ और प्रोफेशनल दिखे और ऑफिस में आपको औरा भी टाइट रहे.

सही फैब्रिक करता सारा गेम चेंज
सर्दियों में सहीं फैब्रिक का चुनाव बहुत जरूरी होता है. वूल, निटेड और थिक कॉटन फैब्रिक न सिर्फ शरीर को गर्म रखते हैं बल्कि लंबे समय तक आपको आराम भी देते हैं. साथ ही ऐसे कपड़े चुनें, जिनमें काम करते समय परेशानी न हो और जो देखने में भी स्मार्ट हो.

कॉन्फिडेंस का है सारा खेल 
चाहे आप कितना भी अच्छा कपड़ा पहन लें, अगर कॉन्फिडेंस नहीं है तो लुक अधूरा रह जाएगा. साफ कपड़े, सही फिटिंग और आरामदायक फैशन आपके आत्मविश्वास को अपने आप बढ़ा देता है. इसलिए आउट फीट का पूरा ख्याल रखें ताकी आपका पूरा लुक क्लीन दिखे.  यही वह सिक्रेट है जो आपको ऑफिस में एक अलग पहचान दिलाता है.

 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED