Dandruff Problems: सिर में डैंड्रफ ने बसा लिया है घर, तो आज ही अपनाएं इन घरेलू तरीकों को

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ये 5 घरेलू नुस्खे बेहद प्रभावी हैं. इन्हें नियमित रूप से अपनाएं और अपने बालों को हेल्दी और डैंड्रफ-फ्री बनाएं.

Dandruff Problem
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

डैंड्रफ एक आम समस्या है जो बालों और स्कैल्प को प्रभावित करती है. यह सर्दियों में ज्यादा परेशान करती गै. इसे दूर करने के लिए आज हम आपको 5 आसान और प्राकृतिक घरेलू नुस्खे बता रहे हैं. ये नुस्खे न केवल प्रभावी हैं बल्कि आपके बालों को हेल्दी और मजबूत भी बनाएंगे.

मेथी के बीज
मेथी के बीज में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं जो डैंड्रफ को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए रातभर थोड़े से मेथी के बीज भिगोकर रखें. सुबह इसका पेस्ट बनाएं और स्कैल्प पर लगाएं. इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें.

एप्पल सिडर विनेगर
एप्पल सिडर विनेगर स्कैल्प का पीएच बैलेंस रिस्टोर करता है और फंगस से लड़ता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए बराबर मात्रा में एप्पल सिडर विनेगर और पानी मिलाएं. शैंपू के बाद इसे स्कैल्प पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.

नारियल तेल और नींबू का मिश्रण
नारियल तेल बालों को मॉइस्चराइज करता है और नींबू का रस फंगस को कंट्रोल करता है. थोड़ा सा गरम नारियल तेल लें, उसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. यह नुस्खा बालों को पोषण देने के साथ-साथ डैंड्रफ को भी दूर करता है.

नींबू और दही
दही और नींबू का मिश्रण डैंड्रफ को तेजी से कंट्रोल करता है. दही में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और इसे बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. यह नुस्खा बालों को साफ और चमकदार बनाता है.

नीम की पत्तियों
नीम की पत्तियां एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होती हैं. नीम की पत्तियों को उबालकर उसके पानी से बाल धोएं या नीम का पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाएं. यह नुस्खा डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करता है.

 

Read more!

RECOMMENDED