सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित भव्य समागमों का पवित्र शहर श्री आनंदपुर साहिब में आगाज हो गया है. देश और दुनिया से आई संगत की उपस्थिति में शताब्दी समारोह के मुख्य कार्यक्रम के रूप में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ हुआ.
इस पावन मौके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने हाजिरी भरी, माथा टेका और अकाल पुरख से सरबत दा भला की अरदास की. दोनों नेताओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में नतमस्तक होकर गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित समागमों की निर्विघ्न समाप्ति के लिए आशीर्वाद मांगा.
गुरु साहिब जी के चरणों में नतमस्तक होने का सौभाग्य हुआ प्राप्त
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. इसमें लिखा है कि श्री आनंदपुर साहिब में नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ हुआ. इस दिव्य समागम में उपस्थित होकर गुरु साहिब जी के चरणों में नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
हमें हमेशा निडरता, न्याय और सच्चाई के मार्ग पर अडिग रहना चाहिए
अरविंद केजरीवाल ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले 'हिन्द की चादर' गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान पूरी दुनिया के लिए एक महान प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की शहादत हमें यह सिखाती है कि हमें हमेशा निडरता, न्याय और सच्चाई के मार्ग पर अडिग रहना चाहिए, चाहे चुनौतियां कितनी भी बड़ी क्यों न हों. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अमन-शांति, सांझीवालता और भाईंचारा का संदेश पूरी मानवता के लिए चिराग है. हमारे महान गुरु साहिबान ने जो मार्ग दिखाया, उस पर चलना हम सबका फर्ज हैं.
...ताकि नई पीढ़ी ले सके प्रेरणा
शहीदी शताब्दी समारोहों के लिए पंजाब सरकार की ओर से खास व्यवस्थाएं की गई हैं. राज्य सरकार इस ऐतिहासिक दिवस को श्रद्धा, सम्मान और धार्मिक मर्यादा के साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इन आयोजनों के माध्यम से नौवें गुरु की शिक्षाओं और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि नई पीढ़ी उनके त्याग और दर्शन से प्रेरणा ले सके.