महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शहर में इस साल दीपावली का पर्व खास तरीके से मनाया गया. साई संकल्प सेवा प्रतिष्ठान की ओर से एक भव्य दीपोत्सव का आयोजित किया गया. इसमें दीपों से एक भव्य तस्वीर बनाई गई. इस भव्य आयोजन ने भक्ति, रोशनी और कला के अद्भुत संगम से सराबोर कर दिया. इस भव्य दीप रंगोली में 31 हजार दीपों का इस्तेमाल किया गया.
31 हजार दीपों से साईबाबा की रंगोली-
चंद्रपुर में एक भव्य रंगोली बनाई गई. इसमें दीपों का इस्तेमाल किया गया. इस दौरान 31 हजार दीपों से साईं बाबा की मनमोहक दीप रंगोली बनाई. इसने पूरे परिसर को दिव्यता और प्रकाश से आलोकित कर दिया. ये भव्य आयोजन सरदार पटेल महाविद्यालय के मैदान में किया गया.
रंगोली में श्रद्धा, भक्ति की झलक-
हजारों दीपों की ज्योति ने एक साथ जलकर साईं बाबा का अद्भुत चित्र साकार किया. दीपों से साकार यह विशाल चित्र केवल एक कला का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि हर जलती हुई लौ में श्रद्धा और भक्ति की किरण झलक रही थी. इसने न केवल आंखों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि हजारों श्रद्धालुओं के दिलों को भी छू लिया.
'सबका मालिक एक'-
इस अद्वितीय आयोजन में 'सबका मालिक एक' और ‘श्रद्धा-सबुरी’ जैसे संदेशों को भी दीपों के माध्यम से रेखांकित किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को गहरे आध्यात्मिक भाव में डुबो दिया. ड्रोन कैमरों के जरिए साईं बाबा की दीपो से बनी रंगोली के अद्भुत दृश्य को दिखाया गया, जो लोगों के लिए किसी स्वप्निल दृश्य से कम नहीं था. इस दीपोत्सव ने न केवल चंद्रपुर की सांस्कृतिक पहचान को और समृद्ध किया, बल्कि एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया कि जब समाज एक साथ आकर रोशनी फैलाता है, तो अंधकार स्वतः ही दूर हो जाता है.
इस आयोजन से एक संदेश ये भी दिया गया कि जैसे दीपक अंधकार को मिटाता है, वैसे ही साईं बाबा के आशीर्वाद से हर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रकाश फैले. कार्यक्रम के दौरान आसमान से ड्रोन कैमरों के जरिए से साईं बाबा की दीप रंगोली के मनमोहक दृश्य को कैद किया गया.
(विकास राजूरकर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: