मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर में इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव का रंग कुछ खास होगा. यहां थाईलैंड के बैंकाक स्थित प्रसिद्ध अरुण मंदिर की तर्ज पर भव्य और आकर्षक पंडाल तैयार किया जा रहा है. पंडाल को देखने और मां बड़ी दुर्गा महारानी का दर्शन करने के लिए न सिर्फ मुंगेर बल्कि आसपास के कई जिलों से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
100 फीट ऊंचे कैलाश पर्वत पर महादेव का दीदार
इस बार श्रद्धालु केवल मां दुर्गा ही नहीं बल्कि देवों के देव महादेव के दर्शन भी करेंगे. पूजा समिति ने करीब 100 फीट ऊंचा और 150 फीट चौड़ा कैलाश पर्वत बनवाया है. पर्वत के बीच महादेव की भव्य झांकी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी. पंडाल तक पहुंचने के लिए यूपी के कलाकारों ने शीशे की नक्काशी का काम किया है. वहीं, प्रवेश के लिए एलईडी गेट का निर्माण किया जा रहा है, जो पूरे परिसर को और भी भव्य बना देगा.
15 हजार बांस और 30 कारीगरों की मेहनत
पंडाल निर्माण में झारखंड के गिरिडीह जिले से आए करीब 30 कारीगर दो महीने से लगातार जुटे हुए हैं. अरुण मंदिर की तस्वीर देखकर पंडाल का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. निर्माण में लगभग 15 हजार बांस और लकड़ी के बीट का इस्तेमाल किया गया है. स्ट्रक्चर तैयार करने के बाद कपड़े और सजावट का काम तेजी से किया जा रहा है.
362 साल पुरानी परंपरा, हर साल नई थीम
कल्याणपुर में दुर्गा पूजा का इतिहास 362 साल पुराना है. यहां हर साल नई-नई थीम पर पंडाल बनता है. आयोजन समिति के प्रमुख और होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने बताया कि पिछले साल यहां बुर्ज खलीफा की तर्ज पर पंडाल बना था, जिसने सबका ध्यान खींचा था. इस बार अरुण मंदिर की झलक देखने को मिलेगी.
श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
पिछले साल एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे, जिससे भीड़ नियंत्रण में कठिनाई हुई थी. इस बार आयोजकों ने चार निकास द्वार बनाए हैं और पंडाल को वॉटरप्रूफ भी किया जा रहा है. साथ ही बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
मुंगेर ही नहीं, पूरे बिहार से जुटती है भीड़
कल्याणपुर का दुर्गा पूजा महोत्सव न सिर्फ मुंगेर बल्कि भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया जैसे जिलों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होता है. परिवार के साथ लोग यहां पूजा-अर्चना और पंडाल की खूबसूरती का आनंद लेने पहुंचते हैं. आयोजकों का दावा है कि इस बार यहां रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ेगी.
-गोविंद कुमार की रिपोर्ट