scorecardresearch

World Tourism Day: योगी सरकार ने दी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सौगात! लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या के लिए शुरू की गई गाइडेड टूर सेवा, पौराणिक कथाओं से कराया जाएगा रूबरू

योगी सरकार विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए नई सौगात लेकर आई है. सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या के लिए गाइडेड टूर शुरू किया जा रहा है. इसके बारे में यहां जानिए. 

Ayodhya Ram Mandir (Photo Credit: Getty Images) Ayodhya Ram Mandir (Photo Credit: Getty Images)

यूपी सरकार विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) के अवसर पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए नई सौगात लेकर आई है. सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (UPSTDC) द्वारा लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या के लिए एक दिवसीय गाइडेड टूर शुरू किया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को भक्ति और सुविधा दोनों एक साथ उपलब्ध कराना है. खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती पैकेज और सरल ऑनलाइन बुकिंग (www.upstdc.co.in) की सुविधा दी गई है.

श्रद्धालुओं को मिलेगा सुरक्षित, किफायती और सार्थक यात्रा का लाभ 
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप श्रद्धालुओं और पर्यटकों की पौराणिक स्थलों पर यात्रा सुगम करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत सीएम योगी के नेतृत्व में नैमिषारण्य और अयोध्या के लिए गाइडेड टूर प्रदेश में आस्था पर्यटन को और मजबूती प्रदान करने के लिए कदम उठाया गया है. इसमें हमारी प्राथमिकता है सुरक्षित, किफायती और सार्थक यात्रा, जो सभी के लिए सुलभ हो.

नैमिषारण्य टूर
1. संचालन दिवस: शुक्रवार, रविवार, सोमवार
2. समय: सुबह 8:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक
3. किराया: 1,700 रुपए, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1,000 रुपए
4. दर्शनीय स्थल: चक्रतीर्थ, व्यास गद्दी, ललिता देवी मंदिर

सम्बंधित ख़बरें

अयोध्या टूर
1. संचालन दिवस: शनिवार, रविवार
2. समय: सुबह 8:00 बजे से रात 8:30 बजे तक
3. किराया: 2,000 रुपए, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1,000 रुपए
4. दर्शनीय स्थल: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी

पौराणिक कथाओं से कराया जाएगा रूबरू
निगम की प्रबंध निदेशक ईशा प्रिया ने बताया कि प्रत्येक पैकेज में गाइड द्वारा पौराणिक कथाओं और किंवदंतियों का रोचक वर्णन, भोजन-जलपान तथा एक स्मृति चिह्न शामिल है. इन टूर पैकेजों में वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही यह पहल सांस्कृतिक आदान-प्रदान और प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने का माध्यम भी बनेगी. इस नए प्रयास से UPSTDC श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक धरोहर से जोड़ते हुए उन्हें भक्ति, ज्ञान और अविस्मरणीय यादों का अनुभव कराने के लिए नए द्वार खोल रहा है. मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ये यात्राएं केवल आस्था का अनुभव नहीं देंगी, बल्कि संस्कृति और सामूहिकता का भी संदेश फैलाएंगी. यह यात्रियों के बीच सामुदायिक बंधन को और मजबूत करेंगी.