New Year 2026 Tips: नए साल 2026 के पहले दिन करें ये 9 काम... मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान, पैसों की नहीं होगी कमी... पूरे वर्ष घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Do These Things on New Year 2026: यदि आप चाहते हैं कि नए साल 2026 में पैसों की कमी नहीं हो और मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहें तो नए साल के पहले दिन आपको कुछ विशेष कार्य करने होंगे. आइए जानते हैं 1 जनवरी को कौन-कौन से कार्य करने से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है?

New Year 2026 Tips
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

नए साल 2026 (New Year 2026) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हर कोई चाहता है कि नववर्ष में घर-परिवार में खुशियां छाई रहें. आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े.  यदि आप चाहते हैं कि नए साल 2026 में पैसों की कमी नहीं हो और मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहें तो आपको नए साल के पहले दिन कुछ विशेष कार्य करने होंगे. आइए जानते हैं 1 जनवरी को कौन-कौन से कार्य करने से घर में पूरे साल सुख-समृद्धि बनी रहती है?

नए साल 2026 के पहले दिन क्या करें 
1. गायत्री मंत्र या लक्ष्मी सूक्त का करें पाठ: यदि आप चाहते हैं कि नए साल 2026 में घर में सुख-समृद्धि बनी रहे तो आपको नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को गायत्री मंत्र या लक्ष्मी सूक्त का पाठ जरूर करना चाहिए. इन दोनों पाठ आप को पॉजिटिव सोच से भर देंगे. इसके साथ ही घर में खुशहाली बनाए रखें. ऐसी धार्मिक मान्यता है सूक्तम पाठ से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. 

2. इष्ट देव का जरूर करें पूजन: साल के पहले दिन अपने इष्ट देव का पूजन जरूर करें. ऐसी मान्यता है नए साल के पहले दिन इष्ट देव की आराधना करने से भक्त के घर में पूरे साल सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

3. जरूर बनाएं रंगोली: सनातन धर्म में किसी भी शुभ अवसर पर घर के दरवाजे या मंदिर के पास रंगोली बनाई जाती है. आप नए साल पर भी रंगोली जरूर बनाएं. 

4. दान-पुण्य करें: हिंदू धर्म में दान-पुण्य करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसे में साल के पहले दिन ब्राह्मण, गरीब और दुखी व्यक्ति को दान जरूर दें. ऐसी मान्यता है कि दान करने का लाभ पूरे साल धन धान्य के रूप में मिलता है. 

5. गोमती चक्र: यदि आप चाहते हैं नए साल 2026 में माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे तो इस साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को गोमती चक्र घर जरूर लाएं. साल की पहली तारीख को गोमती चक्र लाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. कर्ज जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है. आप 1 जनवरी को 11 गोमती चक्र घर ला सकते हैं. 

6. धातु का कछुआ: नववर्ष पर घर में धातु का कछुआ लाना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. कर्ज जैसी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. 

7. मोर पंख: सनातन धर्म में मोर पंख को बहुत ही शुभ माना जाता है. यह सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है. इसे घर में रखने से बुरी शक्तियां पास तक नहीं फटकती हैं. ऐसे में नए साल के पहले दिन मोर पंख को खरीदकर घर जरूर लाएं. ऐसा करने से पूरे साल आप पर मां लक्ष्मी और भगवान कृष्ण की कृपा बनी रहेगी. 

8. शंख: सनातन धर्म में शंख को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है. कोई भी शुभ कार्य करने से पहले शंख बजाया जाता है. ऐसे में नए साल की शुरुआत पर शंख जरूर बजाएं. ऐसे करने से पूरे साल शुभता बनी रहती है.

9. तुलसी का पौधा: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है. साल 2026 के पहले दिन तुलसी का पौधा घर में लाना शुभ होता है. तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है तुलसी का पौधा घर में रहने से बरकत आती है.

 

Read more!

RECOMMENDED