Sawan 2025: शुरू हुआ सावन का पवित्र महीना... ट्रेनों से बैद्यनाथ धाम जा रहे शिव भक्तों के लिए रेलवे के विशेष इंतजाम

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, जो भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है, पर सावन के महीने में कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए कई खास व्यवस्थाएं की गई हैं. पूर्व मध्य रेल (हाजीपुर जोन) के अनुसार, इस बार सावन में कांवड़ यात्रियों के लिए तीन दर्जन से ज्यादा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों से जसीडीह (देवघर के नजदीकी स्टेशन) तक चलेंगी.

Kanwar Yatra (File Photo)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. इस मौके पर देशभर के शिव भक्त अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए अलग-अलग मंदिरों की ओर रवाना हो रहे हैं. जहां वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर भी कांवड़ यात्रियों का सैलाब ट्रेनों के जरिए पहुंच रहा है.

इस दौरान, दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर भी कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रेलवे ने इन यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक हो.

रेलवे की विशेष व्यवस्थाएं
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, जो भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है, पर सावन के महीने में कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए कई खास व्यवस्थाएं की गई हैं. पूर्व मध्य रेल (हाजीपुर जोन) के अनुसार, इस बार सावन में कांवड़ यात्रियों के लिए तीन दर्जन से ज्यादा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों से जसीडीह (देवघर के नजदीकी स्टेशन) तक चलेंगी. इसके अलावा, आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का जसीडीह स्टेशन पर ठहराव का समय बढ़ाया गया है. सुल्तानगंज स्टेशन पर भी चार जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों को ठहराव दिया गया है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो.

डीडीयू जंक्शन पर सुविधाएं
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं:  

-एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन): यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके, इसके लिए स्टेशन पर एटीवीएम की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, मोबाइल ऐप्स के जरिए भी टिकट बुक किए जा सकते हैं.  

-सात्विक भोजन: स्टेशन के फूड प्लाजा पर कांवड़ यात्रियों के लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई है. यह सुनिश्चित करता है कि यात्रियों को उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भोजन मिले.  

- आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीमें अलर्ट मोड पर हैं. स्टेशन पर 169 बेड का डिवीजनल अस्पताल भी मौजूद है, जो यात्रियों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान कर सकता है.  

- सुरक्षा व्यवस्था: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीमें चौबीसों घंटे स्टेशन पर तैनात हैं. कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सघन निगरानी की जा रही है.  

डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम 
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीणा ने बताया, “सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए हमने विशेष इंतजाम किए हैं. डीडीयू जंक्शन से होकर नियमित ट्रेनें तो चलती ही हैं, साथ ही सावन के लिए कुछ विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. यात्रियों को टिकट लेने में आसानी हो, इसके लिए एटीवीएम और मोबाइल ऐप की सुविधा दी गई है. सात्विक भोजन और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल की टीमें कड़ी निगरानी कर रही हैं.” 

अन्य स्टेशनों पर भी व्यवस्था
डीडीयू जंक्शन के अलावा, पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले गया, डेहरी ऑन सोन, और सासाराम जैसे बड़े स्टेशनों पर भी कांवड़ यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इन स्टेशनों पर भी सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.  

 

Read more!

RECOMMENDED