scorecardresearch

Operation Sindoor Kanwad: 2 राफेल, लड़ाकू विमान, पहलगाम की घाटी... मेरठ में चर्चा में है ऑपरेशन सिंदूर वाला अनोखा कांवड़

सावन के महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल रहे हैं. कई जगहों पर अलग-अलग तरह के कांवड़ बनाए जा रहे हैं. मेरठ में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर कांवड़ बनाया गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इस कांवड़ में 2 राफेल लड़ाकू विमान, पहलगाम की घाटी और एक नवविवाहिता का प्रतीकात्मक चित्रण किया गया है.

Operation Sindoor Kanwad Operation Sindoor Kanwad

सावन का महीना शुरू हो गया है. शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं. कांवड़ यात्रा के अनोखे रंग अब सड़कों पर नजर आने लगे हैं. अलग-अलग तरह के कांवड़ दिखाई दे रहे हैं. मेरठ में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर आधारित कांवड़ तैयार की गई है. यह कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
 
ऑपरेशन सिंदूर थीम पर कांवड़-
इस कांवड़ मेरठ के युवाओं ने तैयार किया है और हरिद्वार से गंगाजल लाकर भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए तैयार की है. इस विशेष कांवड़ की थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई और देशभक्ति की भावना को समर्पित है. कांवड़ की डिजाइन में 2 राफेल लड़ाकू विमान, पहलगाम की घाटी और एक नवविवाहिता का प्रतीकात्मक चित्रण किया गया है, जो एक आतंकी घटना में शहीद हुए सैनिक की पत्नी की पीड़ा को दर्शाता है.

बुलडोजर कांवड़ भी बना चुके हैं युवा-
कांवड़ का निर्माण मेरठ में ही किया जा रहा है और मुस्लिम युवक भी साथ दे रहे है. युवाओं का कहना है कि यह कांवड़ देश की सुरक्षा के लिए समर्पण और सौहार्द का संदेश देती है. इससे पहले भी ये युवा 'बुलडोजर कांवड़' जैसे अनूठे कॉन्सेप्ट पेश कर चुके हैं, जो सोशल मीडिया से लेकर यात्रा  तक में चर्चा में रहे.

5 दिन में तैयार हुई कांवड़-
कांवड़ तैयार करने वाले गौरव ने बताया कि पहलगाम में जो हादसा हुआ था, उसको लेकर के हमने कांवड़ बनाई है. कांवड़ का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया है. इसमें राफेल और टैंक भी दिखाए गए हैं और पूरे हादसे को दिखाया गया है. गौरव ने बताया कि 5 दिन का समय इस कांवड़ को बनाने में लगा है और इसकी लगभग 80 हजार रुपए की लागत आई है. 15 लोगों की कमेटी है, जिन्होंने मिलकर के बनाया है. ये कांवड़ ऑपरेशन सिंदूर को ध्यान में रखते हुए हमने बनाई है.

सम्बंधित ख़बरें

वहीं, एक और युवा का कहना है कि यह एक कांवड़ नहीं, पूरे हिंदुस्तान की भावनाएं हैं, जो आपको हरिद्वार से लेकर मेरठ तक दिखाई देगी. वहीं, मोहम्मद शान ने बताया कि हमने इस रावण को ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर बनाया है. हमने हिंदू मुस्लिम की एकता दिखाने के लिए इस कांवड़ को बनाया है. 

बहरहाल कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की रचनात्मक प्रस्तुतियां लगातार भक्तों और आम लोगों का ध्यान आकर्षित करती है.

(मोहम्मद उस्मान चौधरी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: