Shardiya Navratri 2025: कठिन परिश्रम के बाद भी नहीं आ रहा धन... तो नवरात्रि में करें ये उपाय... पैसों की होने लगेगी बारिश

नवरात्रि के शुभ अवसर पर देवी की उपासना से धन, शक्ति और समृद्धि प्राप्ति के उपायों की चर्चा धर्मग्रंथों में की गई है. राशियों के अनुसार दिन को बेहतर बनाने के सुझाव भी दिए गए हैं. आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं. 

Shardiya Navratri 2025 (Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

देवी दुर्गा को शक्ति स्वरूपा माना जाता है और दुनिया का सारा धन, संपत्ति और समृद्धि इस देवी के ही अधीन है. देवी की कृपा से ही सारी दुनिया को धन की प्राप्ति होती है. माता लक्ष्मी से धन, माता दुर्गा से शक्ति, माता अन्नपूर्णा से अन्न और माता ललिता से वैभव की प्राप्ति होती है. विशेष रूप से नवमी तिथि को धन प्राप्ति के प्रयोग करने से लाभ होता है. माता लक्ष्मी का चित्र स्थापित कर गुलाब की माला अर्पित करें और ओम श्रीम श्रय नमः मंत्र का 11 माला जाप करें.

राशियों के लिए विशेष सुझाव
1. मेष राशि: गुरुवार को धन लाभ के योग बन रहे हैं. निर्धन व्यक्ति को धन का दान करें.
2. वृषभ राशि: गुरुवार को नौकरी में सफलता मिलेगी. खाने-पीने की वस्तु का दान करें.
3. मिथुन राशि: गुरुवार को मानसिक चिंता से राहत मिलेगी. देवी को फूल अर्पित करें.
4. कर्क राशि: गुरुवार को वाहन सावधानी से चलाएं. केले का दान करें.
5. सिंह राशि: गुरुवार को बड़े धन लाभ के योग बन रहे हैं.निर्धन व्यक्ति को धन का दान करें.

धन की बचत और स्थिरता के उपाय
यदि धन आता है लेकिन बचत नहीं हो पाती तो देवी के मंदिर में दो मुखी रुद्राक्ष, सफेद कपड़ा और चांदी का सिक्का अर्पित करें. ओम हिरिं नमः मंत्र का तीन माला जाप करें और अर्पित वस्तुओं को धन के स्थान पर रखें. यह उपाय धन की बचत और स्थिरता में मदद करता है.

कर्ज मुक्ति के लिए हवन विधि
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि को हवन करें. हवन सामग्री में जौ, काला तिल और गूगल मिलाएं. नीम की लकड़ी जलाकर 108 बार ऐन रीन क्लीन चामुंडाय विच्चे मंत्र के साथ आहुति दें. यह विधि कर्ज से मुक्ति दिलाने में सहायक है.

धन की नियमित प्राप्ति के उपाय
धन की नियमित प्राप्ति के लिए रोज सूर्यास्त के समय माता लक्ष्मी की उपासना करें. गुलाब के फूल अर्पित करें और दुर्गा सप्तशती के आठवें अध्याय का पाठ करें. हर शुक्रवार को यह उपाय करने से निरंतर धन प्राप्ति होती है.

देवी को शृंगार की वस्तुएं अर्पित करने का महत्व
देवी को लाल वस्त्र, सिंदूर, सौंदर्य प्रसाधन और इत्र अर्पित करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. सिंदूर केवल महिलाएं अर्पित कर सकती हैं. यह उपाय देवी की कृपा से आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक है.
 

 

Read more!

RECOMMENDED