Durga Puja 2205: सिलीगुड़ी में सजा है बच्चा पार्टी का पसंदीदा पंडाल तो कोलकाता के Pandal में मां का महाअवतार

Durga Puja Pandal: देशभर में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के भव्य और अनोखे पंडालों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. हर पंडाल की थीम आस्था, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करती है.

Durga Puja Pandal
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST

देशभर में शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है. हर शहर में मां दुर्गा के अनोखे और भव्य पंडाल भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. कोलकाता में 'दृष्टिकोण' थीम पर 30 फीट की विशाल दुर्गा मूर्ति स्थापित की गई है, जो रंगों की निशब्द भाषा को दर्शाती है. सिलीगुड़ी में डिज्नीलैंड की थीम पर पंडाल बनाया गया है, जहां डिज्नी के कई कार्टून कैरेक्टर मौजूद हैं.

कोलकाता: दृष्टिकोण थीम पर 30 फीट की मां दुर्गा
कोलकाता के हाजरा पार्क इलाके में बने दृष्टिकोण थीम वाले पंडाल ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. इस पंडाल में मां दुर्गा की 30 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित है, जिसके चरणों के पास बाल गणेश, कार्तिकेय, देवी लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतिमाएं हैं. बंगाल के 250 कलाकारों ने इसे दो महीने में तैयार किया है. पंडाल की थीम रंगों की भाषा को दर्शाती है. आयोजकों ने कहा कि रंग हमारे जीवन में आनंद और उत्सव लाते हैं.

सिलिगुरी: डिज्नीलैंड थीम पर मां दुर्गा का पंडाल
सिलिगुरी में डिज्नीलैंड थीम पर आधारित पंडाल ने बच्चों और बड़ों को समान रूप से आकर्षित किया है. यहां मां दुर्गा को महिषासुर मर्दिनी के रूप में दिखाया गया है. डिज्नी के लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर्स जैसे टॉम एंड जेरी, मिकी माउस और स्कूबी डू भी पंडाल में मौजूद हैं. आयोजकों ने कहा कि हमने बच्चों के मनोरंजन के लिए यह थीम चुनी है.

भोपाल: जगन्नाथ मंदिर की झलक
भोपाल के विट्ठल मार्केट में मां दुर्गा का पंडाल पुरी के जगन्नाथ मंदिर की थीम पर बनाया गया है. यहां भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं. पंडाल को बनाने में ₹1.25 करोड़ का खर्च आया है. आयोजकों ने बताया कि जगन्नाथपुरी से पुजारी और हलवाई बुलाए गए हैं ताकि पूजा और भोग की परंपरा को बनाए रखा जा सके.

बेगूसराय: तिरुपति बालाजी थीम
बिहार के बेगूसराय में मां दुर्गा का पंडाल तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर बनाया गया है. इसे बनाने में ₹22 लाख का खर्च आया है. यहां हर शाम बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर मां दुर्गा की विशेष संध्या आरती होती है.

कोलकाता: तकनीक और आस्था का संगम
कोलकाता के 41 पल्ली क्लब में 30 फीट का रोबोट मां दुर्गा के पंडाल में स्वागत करता है. यहां एआई और ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग किया गया है. आयोजकों ने कहा कि हमने यह थीम चुनी है ताकि लोग तकनीक के गुलाम बनने से बचें और अपनी बुद्धि का उपयोग करें.

इको-फ्रेंडली पंडाल: ईंटों से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा
कोलकाता में एक अन्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा और सजावट पूरी तरह ईंटों से बनाई गई है. इसे बनाने में ढाई महीने का समय लगा. आयोजकों ने कहा कि हमने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यह प्रयास किया है.

ऑपरेशन सिंदूर थीम: वीर जवानों को श्रद्धांजलि
कोलकाता के एक पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित लाइट एंड साउंड शो रखा गया है. यह पंडाल भारतीय सेना के जवानों को समर्पित है. कोलकाता की पार्क सर्कस दुर्गा पूजा समिति ने पहली बार ड्रोन लाइट शो के जरिए मां दुर्गा की आकृति और पारंपरिक प्रतीकों को आसमान में उतारा. आयोजकों ने कहा कि यह चीन के फेस्टिवल से प्रेरित है.

मातृभाषा को नमन: बांग्ला अमर माहिर भाषा थीम
कोलकाता के अशोक नगर संघ ने बांग्ला भाषा को समर्पित पंडाल बनाया है. यहां रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद और काजी नजरुल इस्लाम जैसे महापुरुषों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं. आयोजकों ने कहा कि हम चाहते हैं कि नई पीढ़ी अपनी मातृभाषा को अपनाए.

 

Read more!

RECOMMENDED