5 Haunted Place in India: भारत के पांच डरावने टूरिस्ट डेस्टिनेशन... जहां जाने से आज भी डरते हैं लोग

इन डरावनी जगहों के पीछे की कहानी चाहे जो भी हो लेकिन आज भी यह जगह लोगों में डर और रोमांच पैदा कर रही हैं.

पांच डरावने टूरिस्ट डेस्टिनेशन
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

एक तरफ जहां भारत सुंदर वादियों, पहाड़, मंदिर और झरनों के लिए दुनिया भर में मशहूर है, वहीं दूसरी तरफ छीपा हैं इन सुंदर जगहों के पीछे कई डरावने रहस्य. रहस्य भी कोई ऐसे वैसे नहीं बल्कि जिसका इतिहास भारत के इतिहास की ही तरह गहरा और पुराना हैं. कब, क्या और कैसे यह कोई नहीं जानता पर लोग आज भी इन जगहों पर जानें से डरते हैं. डर भी ऐसा वैसा नहीं, बल्कि डर है जान का. आइए जानते हैं भारत के उन डरावनी जगहों के बारे में, जहां एक बार भी जाने से डरते हैं लोग, जहां से आती है डरावनी आवाजें और जहां कोई तलाश कर रहा है किसी के आने का, न जाने कितने पुराने जमाने से.

भानगढ़ किला, राजस्थान
भानगढ़ किले को भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है. कहा जाता है कि इस जगह को एक तांत्रिक के श्राप ने वीरान कर दिया है. आज भी लोग सूर्यास्त के बाद यहां जाने से पहले एक नहीं, दो नहीं, बल्कि शायद लाखों बार सोचें और उसके बाद भी कदम नहीं बढ़ पाता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि रात में इस किले से अजीबों गरीब आवाजें आती है, जैसे कोई रो रहा हो और किसी को पुकार रहा हो. लोगों का कहना है कि उन्होंने यहां अजीब परछाइयां भी दिखी हैं. 

डाउ हिल, पश्चिम बंगाल
डाउ हिल, दार्जिलिंग जिले में है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. जंगलों और वादियों से घिरी ये जगह जितनी खूबसूरत है उतना ही रहस्यमय कहानियों के लिए भी मशहूर है. यहां के जंगलों में सिर कटा भूत घूमने की कहानियां बहुत फेमस है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां रात के वक्त किसी के कदमों की आवाज भी सुनाई देती है, जो आज भी लोगों के मन में डर पैदा करता है. सोचिए कि आपने डाउ हिल की डरावनी कहानियां सुन रखी हैं और आप डाउ हिल गए हैं तो क्या आप रात के वक्त बाहर निकलने की हिम्मत करेंगे. 

कुलधरा गांव, राजस्थान
जैसलमेर के पास स्थित कुलधरा गांव एक रात में खाली पड़ा है. कहा जाता है कि 200 साल पहले राजा के आतंक के कारण ब्राह्मणों ने यह पूरा गांव एक रात में खली कर दिया था. तब से यह जगह वीरान पड़ी है और इसलिए सूरज ढलने के बाद यहां कोई नहीं जाता. इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने कई बार कोशिश की यहां बसने की पर कोई यहां बस भी नहीं पाता है और उसके साथ कुछ न कुछ अजीब घटना घट जाती है.

डिसूजा चॉल, मुंबई
मुंबई की इस चॉल में एक महिला की आत्मा के होने की बात कही जाती है. कहा जाता है कि वह लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाती, लेकिन उसकी मौजूदगी महसूस की जाती है. कई लोगों ने यहां अजीब घटनाएं घटने का दावा किया है. इस घटना के बाद से ही यहां कोई नहीं जाता. 

रॉस आइलैंड, अंडमान
रॉस आइलैंड भारत के एक काले अध्याय का हिस्सा है. यह जगह कभी ब्रिटिश अधिकारियों का निवास हुआ करता था और यहां भारतीय क्रांतिकारियों को कैद कर रखा जाता था. लेकिन अब यह जगह वीरान है. यहां पर कभी अंग्रेजी साम्राज्य के शानदार बंगले हुआ करते थे पर आज यहां सिर्फ खंडर पड़ा है और पूरा इलाका जंगल से घिर चुका है. इस आइलैंड पर जाने वाले लोग कहते हैं कि उन्हें यहां अजीब सी घबराहट और अनजानी आवाजें सुनाई देती हैं, जिससे यह जगह डरावनी मानी जाती है.
 

ये भी पढ़ें 

ये भी देखें 

 

Read more!

RECOMMENDED