scorecardresearch

Place To Visit this New Year: नए साल में जरूर करें इन पांच जगह की यात्रा

नए साल की शुरुआत अगर घूमने से की जाए, तो जिंदगी में नई ऊर्जा और ताजगी साल भर बनी रहती है. चाहे आप मस्ती पसंद करते हों या शांति, भारत में हर तरह के यात्रियों के लिए कुछ न कुछ खास जरूर है. इन पांच जगहों में से किसी एक जगह की यात्रा भी आपके नए साल को यादगार बना सकती है.

नए साल में घूमने वाली पांच जगह नए साल में घूमने वाली पांच जगह
हाइलाइट्स
  • इन पांच जगहों की यात्रा जिंदगी में एक बार जरूर करें

  • लोकल फूड ट्रिप को और भी खास बनाते है.

  • मन और शरीर दोनों को सुकून मिलता है

अगर आप भी सोच रहें कि नए साल में कहां घूमने के लिए जाना चाहिए तो आप सही जगह आए हैं. नया साल नई उम्मीदें और नए अनुभव लेकर आता है. ऐसे में अगर साल की शुरुआत किसी खूबसूरत यात्रा से हो जाए, तो पूरा साल यादगार बन जाता है. भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जिन्हें नए साल में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. ऊपर से अगर आपको ठंड की यात्रा पसंद है तो इन जगहों में किसी एक जगह की यात्रा भी आपके लिए काफी रोमांचक होने वाला है. 

मनाली 
मनाली का मौसम और पहाड़ सर्दियों में स्वर्ग से कम नहीं लगता. चारों तरफ सफेद बर्फ से ढकी पहाड़ियां, ठंडी हवा और शांत माहौल मन को सुकून देते हैं. यहां आप स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं और नए साल की शुरुआत प्राकृतिक सुंदरता के बीच कर सकते हैं. कपल्स और फैमिली को यह जगह काफी पसंद आती है.

गोवा 
अगर गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोशिश करें कि न्यू ईयर के वक्त जाएं. खास करके अगर आप नए साल पर पार्टी और मस्ती करना चाहते हैं, तो गोवा सबसे सही जगह है. गोवा में समुद्र किनारे होने वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन, म्यूजिक और आतिशबाजी लोगों को खूब आकर्षित करती है. यहां का बीच लाइफ और लोकल फूड ट्रिप को और भी खास बना देता है.

जयपुर
जयपुर उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो घूमने के साथ ऐतिहासिक संस्कृति को करीब से जीना चाहते हैं. यहां के किले, महल और बाजार नए साल की छुट्टियों में खास आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. सर्दियों में जयपुर का मौसम घूमने के लिए बिल्कुल सही माना जाता है. खास करके उन लोगों के लिए जो ज्यादा ठंडी जगह जाना पसंद नहीं करते हैं.

ऋषिकेश
अध्यात्म का केंद्र ऋषिकेश. अगर आप नए साल की शुरुआत शांति और आत्मचिंतन के साथ करना चाहते हैं, तो ऋषिकेश एक बेहतरीन ऑप्शन है. गंगा आरती, योग और ध्यान के बीच यहां की खूबसूरती, यहां की खास पहचान है. यहां आने से मन और शरीर दोनों को सुकून मिलता है.

दार्जिलिंग
दार्जिलिंग अपनी खूबसूरत वादियों और चाय के बागानों के लिए जाना जाता है. वैसे तो यहां आने का सही समय जून और जुलाई होता है, जब मानसून अपने चरण पर होता है तो यहां कि खूबसूरती भी अपने आकर्षण के पीक पर होती है. लेकिन अगर आप सर्दियों में जा रहे हैं तब पर भी दार्जलिंग उतना ही सुंदर होता है. यहां से दिखने वाला कंचनजंगा पर्वत का नजारा नए साल को और भी खास बना देता है. ठंडी हवा और शांत माहौल में यहां समय बिताना एक यादगार अनुभव होता है.

ये भी पढ़ें 

ये भी देखें